Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सुप्रीम कोर्ट ने सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए याचिका पर केंद्र और लद्दाख UT को नोटिस जारी किया
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 6 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
गिरिराज सिंह का ओवैसी और तेजस्वी पर हमला, कहा - कानून देश चलाता है और हसीन सपने देखना कोई रोक नहीं सकता
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश कानून द्वारा चलता है. ओवैसी को लोगों को डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.” साथ ही, RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से तेजस्वी जी को कौन रोकेगा?”
सुप्रीम कोर्ट ने सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए याचिका पर केंद्र और लद्दाख UT को नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने सोनम वांगचुक की पत्नी गितांजलि अंगमो द्वारा दायर याचिका पर केंद्र सरकार, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश और जोधपुर सेंट्रल जेल के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है. याचिका में वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत को चुनौती दी गई है और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को जवाब देने के लिए निर्देशित किया है, जो कि कार्यकर्ता की हिरासत से संबंधित कानूनी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा - जनता के लिए NDA ने किया विकास, विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने में लगा
पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुसार विकास कार्य एनडीए सरकार ने पूरी तरह किए हैं. उन्होंने कहा, “विपक्ष अब विकास के मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करता. जनता जितना चाहती थी उससे दोगुना क्रियान्वयन किया गया है. अब विपक्ष के पास केवल अफवाह फैलाने के लिए ही बातें बची हैं.”
आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा एलान
चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान की तारीखें और चुनाव शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. इस दौरान चुनावी चरण, उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथियां और अन्य जरूरी जानकारी साझा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और राज्य में सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. राजनीतिक दल और मतदाता दोनों ही शेड्यूल की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसी से आगामी चुनावी अभियान की रूपरेखा तय होगी.
जयपुर के SMS अस्पताल की आग में हुई मौतों पर पीएम मोदी ने जताया दुख, घायल मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में आईसीयू वार्ड में लगी आग के कारण छह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “जयपुर, राजस्थान के अस्पताल में आग लगने के कारण हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है. जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें मेरी संवेदनाएं. घायल मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला: “बार-बार विदेश जाकर भारत की छवि खराब करना ठीक नहीं”
दिल्ली में रविवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेशी यात्राओं को लेकर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार गुपचुप तरीके से विदेश जाते हैं. मुझे इससे कोई व्यक्तिगत आपत्ति नहीं है, लेकिन जब वह भारत के विपक्ष के नेता के तौर पर विदेशों में भाषण देते हैं, तो हम ध्यान से सुनते हैं क्योंकि वह भारतीय संसद का प्रतिनिधित्व करते हैं.
रिजिजू ने कहा, “समस्या तब होती है जब हमारे विपक्ष के नेता विदेश जाकर भारत के खिलाफ, भारतीय लोकतंत्र और व्यवस्था के खिलाफ बातें करते हैं. जब वह यह कहते हैं कि भारत वैश्विक नेतृत्व नहीं दे सकता, तो यह बिल्कुल सही नहीं लगता. ऐसे बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं.”
फिरोजाबाद एनकाउंटर के दौरान ASP अनुज चौधरी की जैकेट में भी लगी थी गोली
फिरोजाबाद में हुए एनकाउंटर में एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एएसपी (ग्रामीण) अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित बच गए. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नरेश पंडित को मार गिराया. इस दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और करीब 40 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक, मारा गया नरेश पंडित हाल ही में हुई दो करोड़ रुपये की कैश लूटकांड का मुख्य आरोपी था. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी.
जयपुर SMS अस्पताल आग मामले में मुख्यमंत्री ने किया जांच का आदेश, समिति अध्यक्ष होंगे इक़बाल खान
जयपुर के SMS अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत जांच का आदेश दिया है. इस जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. समिति की अध्यक्षता मेडिकल एजुकेशन विभाग के कमिश्नर इक़बाल खान करेंगे. यह समिति आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया, ट्रॉमा सेंटर और SMS अस्पताल में अग्नि सुरक्षा प्रबंध, आग की स्थिति में मरीजों के सुरक्षित निकासी, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और सुरक्षा उपायों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
आग्निकांड हादसे पर भजनलाल शर्मा ने शोक जताया
जयपुर आग्निकांड पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, 'जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
बरेली में ‘I Love Mohammad’ विवाद: 83 गिरफ्तार, डॉक्टर नफीस की संपत्ति पर बुलडोज़र कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बरेली से सुबह की तस्वीरें सामने आई हैं. एसपी सिटी मनुश पारिक के अनुसार, 26 सितंबर को हुए ‘I Love Mohammad’ विवाद, पथराव और हिंसा में अब तक 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में डॉक्टर नफीस को गिरफ्तार करने के बाद उनकी संपत्ति पर बुलडोज़र कार्रवाई की गई. 26 सितंबर को एक समूह अल्ला हजरत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर लेकर इकट्ठा हुआ था. शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की.