अन्नामलाई ने डीएमके सरकार पर बोला हमलाभाजपा नेता... ... Aaj ki Taaza Khabar: PM Modi ने CJI गवई से की बातचीत, SC में हमले पर जताई नाराजगी- पढ़ें 6 अक्टूबर की बड़ी खबरें

अन्नामलाई ने डीएमके सरकार पर बोला हमला

भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कर्नाटक के करूर भगदड़ और डीएमके सरकार की प्रशासनिक विफलताओं पर तीखा हमला किया.उन्होंने कहा, "जब तमिलनाडु में पूरा राज्य करूर हादसे और डीएमके प्रशासन की असफलताओं पर चर्चा कर रहा था, तब मुख्यमंत्री सिर्फ एक रात आए और उसके बाद करूर में क्या हुआ, उस पर कोई बात नहीं की। डीएमके ने कच्चाथीवू द्वीप को बिना किसी की सहमति के सौंप दिया. जब भी राज्य में कोई प्रशासनिक समस्या आती है, मुख्यमंत्री क्यों इस मुद्दे को उछालते हैं? कच्चाथीवू को लेकर डीएमके की बातें सिर्फ राजनीतिक नाटक हैं, ताकि ध्यान असली समस्याओं से हटाया जा सके."

Update: 2025-10-06 17:17 GMT

Linked news