जयपुर के SMS अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी भीषण... ... Aaj ki Taaza Khabar: PM Modi ने CJI गवई से की बातचीत, SC में हमले पर जताई नाराजगी- पढ़ें 6 अक्टूबर की बड़ी खबरें

जयपुर के SMS अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग में मरीजों की मौत पर सीएम ने जताया दुख

जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग में कई मरीजों की मौत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस दुखद घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. सभी मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं." सीएम ने यह भी कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन हादसे ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Update: 2025-10-06 16:06 GMT

Linked news