Aaj ki Taaza Khabar: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, पढें 26 अगस्त की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Aug 2025 11:40 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 26 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-26 18:07 GMT

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले शुभांशु शुक्ला

2025-08-26 16:56 GMT

भारतीय सेना ने जम्मू क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुरू किया आपदा राहत अभियान 

भारतीय सेना ने जम्मू क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान शुरू किया है, जिसमें फंसे हुए नागरिकों, छात्रों और सुरक्षा कर्मियों को निकालने के लिए कई बचाव टुकड़ियाँ और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

2025-08-26 15:43 GMT

बर्दवान में ममता का बड़ा बयान- भाषा विवाद स्वीकार नहीं, बंगला का अपमान बर्दाश्त नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पहले विपक्षी दल उन पर दुर्गा पूजा न कराने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब वही लोग 'जय मां दुर्गा' बोलकर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 'एक काल्पनिक हिंदू धर्म' बनाया है, जिसे सब पर थोपना चाहती है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. ममता ने साफ कहा कि वह भाषा विवाद स्वीकार नहीं करेंगी और बंगला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का पैसा रोकने का आरोप लगाया और कहा, “आज आप सत्ता में हैं इसलिए बंगाल के साथ ऐसा कर रहे हैं.”

2025-08-26 15:19 GMT

 आरएसएस ने देशभक्ति और राष्ट्र को अपना एकमात्र लक्ष्य बनाया है: दीपा मलिक

आरएसएस के शताब्दी समारोह के बाद, भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, "हमने बहुत कुछ सीखा. हम आरएसएस को 100 सालों से देख रहे हैं. उन्होंने देशभक्ति और राष्ट्र को अपना एकमात्र लक्ष्य बनाया है और खुद को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. मोहन भागवत ने आज बहुत सुंदर बात कही- मतभेद का अर्थ मतभेद नहीं हो सकता. जहां 142 करोड़ भारतीय एक साथ रहते हैं, वहां अलग-अलग भावनाएं और विचार हो सकते हैं, लेकिन अंततः हर कोई इसी राष्ट्र का है, लेकिन जब सभी अपनी भावनाओं को जोड़ते हैं और देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र के लिए काम करने के लिए एकजुट होते हैं - इसे संगठन कहते हैं. मैं यहां से बहुत प्रेरणा लेकर जा रही हूं. सभी को राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए..."

2025-08-26 14:33 GMT

आरएसएस के 100 वर्ष: मोहन भागवत बोले- हिंदू राष्ट्र का सत्ता या शासन से कोई लेना-देना नहीं

नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत ने 'हिंदू राष्ट्र' की अवधारणा पर महत्वपूर्ण बयान दिया. भागवत ने कहा कि जब हम हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो सवाल खड़े होते हैं. दरअसल, हम ‘Nation’ का अनुवाद ‘राष्ट्र’ करते हैं, लेकिन यह पश्चिमी अवधारणा है जिसमें राष्ट्र के साथ ‘राज्य’ (State) भी जुड़ जाता है, जबकि हमारे लिए ‘राष्ट्र’ का अस्तित्व राज्य पर निर्भर नहीं है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा से एक राष्ट्र रहा है, भले ही राजनीतिक रूप से वह हर समय स्वतंत्र नहीं था. हम एक राष्ट्र हैं और यह राष्ट्र सत्ता या शासन से परिभाषित नहीं होता. मोहन भागवत ने यह भी जोर देकर कहा कि हिंदू राष्ट्र का सत्ता या शासन से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक ऐसी अवधारणा है जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाता है.

2025-08-26 13:52 GMT

हमारा डीएनए पिछले 40000 वर्षों से एक जैसा है: सरसंघचालक मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, "... हिंदवी, भारतीय और सनातन पर्यायवाची हैं... इन शब्दों के पीछे एक विषयवस्तु है, जो सिर्फ भौगोलिक नहीं है... हमारा डीएनए पिछले 40000 वर्षों से एक जैसा है."

2025-08-26 13:50 GMT

इंदौर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

2025-08-26 13:50 GMT

कांग्रेस ने दशकों तक बिहार और अन्य राज्यों में गरीबों के वोट चुराए: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में कहा, "मैं राहुल गांधी की हिम्मत को श्रेय देता हूं, चोरी के ऊपर, वह सीना तान कर दिखाते हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बिहार को गाली देते हैं... फिर भी वह (राहुल गांधी) उन्हें घुमा-फिराकर कह रहे हैं कि बिहार में वोट चोरी हो रहे हैं. कांग्रेस ने दशकों तक बिहार और अन्य राज्यों में गरीबों के वोट चुराए हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की ताकत बढ़ी है... इसलिए कांग्रेस पार्टी डरी हुई है और तरह-तरह की बकवास कर रही है. मैं मांग करता हूं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार के लोगों का अपमान करने के लिए उनसे माफी मांगें."

2025-08-26 13:13 GMT

बीजेपी को फायदा नहीं तो गठबंधन तोड़ दें: मंत्री संजय निषाद

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को छोटे दलों से फायदा नहीं मिल रहा तो गठबंधन तोड़ दे.

2025-08-26 12:57 GMT

आरएसएस की स्थापना का उद्देश्य भारत के लिए है: सरसंघचालक मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, "आरएसएस अपनी यात्रा के 100 वर्ष पूरे कर रहा है... आरएसएस का सार हमारी प्रार्थना की अंतिम पंक्ति में निहित है, जिसे हम प्रतिदिन कहते हैं, 'भारत माता की जय'. यह हमारा देश है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए और इसे दुनिया में नंबर एक बनाने की दिशा में काम करना चाहिए... दुनिया करीब आ गई है, और इसलिए हमें वैश्विक स्तर पर सोचना होगा... स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था, "प्रत्येक राष्ट्र का एक मिशन होता है जिसे पूरा करना होता है"... भारत का भी अपना योगदान है. यदि किसी देश को नेता बनना है, तो उसे अपने लिए ऐसा नहीं करना चाहिए, बल्कि उसके नेतृत्व को विश्व व्यवस्था में एक आवश्यक नई गति लानी चाहिए... आरएसएस की स्थापना का उद्देश्य भारत के लिए है, इसका कार्य भारत के लिए है, और इसका महत्व भारत के 'विश्वगुरु' बनने में निहित है. विश्व में भारत के योगदान का समय आ गया है."

Similar News