आरएसएस के 100 वर्ष: मोहन भागवत बोले- हिंदू राष्ट्र... ... Aaj ki Taaza Khabar: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, पढें 26 अगस्त की बड़ी खबरें

आरएसएस के 100 वर्ष: मोहन भागवत बोले- हिंदू राष्ट्र का सत्ता या शासन से कोई लेना-देना नहीं

नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत ने 'हिंदू राष्ट्र' की अवधारणा पर महत्वपूर्ण बयान दिया. भागवत ने कहा कि जब हम हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो सवाल खड़े होते हैं. दरअसल, हम ‘Nation’ का अनुवाद ‘राष्ट्र’ करते हैं, लेकिन यह पश्चिमी अवधारणा है जिसमें राष्ट्र के साथ ‘राज्य’ (State) भी जुड़ जाता है, जबकि हमारे लिए ‘राष्ट्र’ का अस्तित्व राज्य पर निर्भर नहीं है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा से एक राष्ट्र रहा है, भले ही राजनीतिक रूप से वह हर समय स्वतंत्र नहीं था. हम एक राष्ट्र हैं और यह राष्ट्र सत्ता या शासन से परिभाषित नहीं होता. मोहन भागवत ने यह भी जोर देकर कहा कि हिंदू राष्ट्र का सत्ता या शासन से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक ऐसी अवधारणा है जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाता है.

Update: 2025-08-26 14:33 GMT

Linked news