बर्दवान में ममता का बड़ा बयान- भाषा विवाद स्वीकार... ... Aaj ki Taaza Khabar: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, पढें 26 अगस्त की बड़ी खबरें
बर्दवान में ममता का बड़ा बयान- भाषा विवाद स्वीकार नहीं, बंगला का अपमान बर्दाश्त नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पहले विपक्षी दल उन पर दुर्गा पूजा न कराने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब वही लोग 'जय मां दुर्गा' बोलकर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 'एक काल्पनिक हिंदू धर्म' बनाया है, जिसे सब पर थोपना चाहती है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. ममता ने साफ कहा कि वह भाषा विवाद स्वीकार नहीं करेंगी और बंगला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का पैसा रोकने का आरोप लगाया और कहा, “आज आप सत्ता में हैं इसलिए बंगाल के साथ ऐसा कर रहे हैं.”
Update: 2025-08-26 15:43 GMT