Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को दिलाई शपथ
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 12 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
AI वीडियो विवाद पर कांग्रेस का पलटवार, पवन खेड़ा बोले - ‘कहीं भी अपमान नहीं, BJP बना रही मुद्दा’
बिहार कांग्रेस द्वारा साझा किए गए AI वीडियो पर विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता का कोई अपमान नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि माता का बच्चों को शिक्षित करना उनका कर्तव्य है और यदि कोई इसे अपमान समझे तो वह उसकी सोच है. BJP पर राजनीति करने और नकली सहानुभूति फैलाने का आरोप लगाते हुए खेड़ा ने कहा कि विपक्ष की नसीहत को भी समझना चाहिए.
बिहार चुनाव: NDA के सीट बंटवारे पर JDU नेता बोले - ‘सभी बातें तय, समय आने पर साझा करेंगे’
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA के सीट बंटवारे पर JDU विधायक विनय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कहा कि सभी मुद्दों पर अंदर ही अंदर बातचीत पूरी हो चुकी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सही समय पर जानकारी साझा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि NDA पूरी तरह एकजुट है और चुनाव में साथ मिलकर काम करेगा. गठबंधन में किसी तरह की दरार की बात को उन्होंने खारिज कर दिया.
RJD-कांग्रेस गठबंधन पर BJP का हमला, अनुराग ठाकुर बोले - ‘चारा घोटाले वाले फिर से सत्ता की चाह में’
पटना में RJD-कांग्रेस गठबंधन पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में शामिल लोग, जिन्होंने गायों और भैंसों के चारे तक को नहीं बख्शा, अब फिर से सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग शिक्षा पर ध्यान देने की बजाय ऐसे नेता के साथ गठबंधन कर रहे हैं जो देशभर में विफल रहा और नौवीं पास भी नहीं है. कई भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराए गए ये नेता जमानत पर बाहर हैं.
असम में बीजेपी ने जारी किया बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल चुनाव का संकल्प पत्र
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. 40 सदस्यीय BTC के लिए चुनाव 22 सितंबर, 2025 को होंगे. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के चुनाव 22 सितंबर को होंगे और यह चुनाव बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र में एक नई यात्रा की शुरुआत करेगा. बीजेपी ने BTC चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. हम BTR क्षेत्र में सभी योजनाओं को लागू करेंगे. 5 लाख महिलाओं को असम ओरुनोदोई योजना और महिला उद्यमिता योजना में शामिल किया जाएगा. BTR की छात्राओं को निजुत मोइना योजना के तहत लाभ मिलेगा. बीजेपी BTR के लोगों को संवैधानिक सुरक्षा और भूमि अधिकार प्रदान करने के लिए काम करेगी.
AI वीडियो विवाद: बिहार कांग्रेस पर डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का हमला, कहा - ‘यह अराजकता का प्रतीक’
पटना में बिहार कांग्रेस द्वारा AI से बनाया गया एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो किरदार ऐसे दिखाए गए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां से मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार की संस्कृति और मूल्यों से भटक गई है. उन्होंने इसे अराजकता का प्रतीक बताया और कहा कि ऐसी मानसिकता भारतीय संस्कृति में स्वीकार नहीं की जाएगी. जनता इसे सबक सिखाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को दिलाई शपथ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर देश के उच्चतम संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य लोग, सांसद और केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे. राधाकृष्णन ने शपथ लेने के बाद कहा कि वह राष्ट्रीय हित में काम करेंगे और भारतीय लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.
मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद भलेसा में BNSS की धारा 163 जारी
जम्मू-कश्मीर के भलेसा क्षेत्र में मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी BNSS की धारा 163 लागू रह गई है, सुरक्षा बलों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया है.
चार्ली किर्क हत्या मामले पर यूटा गवर्नर का बयान
चार्ली किर्क की हत्या के मामले में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने कहा कि "इस समय बहुत बड़ी मात्रा में झूठी जानकारी फैल रही है, जिसे हम ट्रैक कर रहे हैं। हमारे विरोधी रूस, चीन और दुनिया के अन्य हिस्से, हिंसा को बढ़ावा देने और भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि इन पर ध्यान न दें. गवर्नर ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की, ताकि मामले की जांच में किसी तरह का भ्रम पैदा न हो.
नेपाल में राष्ट्रपति भवन की उच्चस्तरीय बैठक 2 बजे स्थगित, अब सुबह 9 बजे नहीं होगी
नेपाल में जारी Gen Z प्रदर्शनों और बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 9 बजे बुलाई गई उच्चस्तरीय संकट बैठक को स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अब दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी. बैठक में देश की राजनीतिक स्थिति, प्रदर्शनकारियों की मांगों और सुरक्षा हालात पर चर्चा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि स्थगन का कारण समयबद्धता और सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है.
भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य का बयान: '18 से 30 साल के युवाओं को मिलनी चाहिए अनिवार्य सैन्य ट्रेनिंग'
भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य ने अंतरराष्ट्रीय हालात और भारत की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है, अफगानिस्तान की स्थिति ठीक नहीं है, पाकिस्तान में आतंकवादियों की फौज तैयार हो रही है और नेपाल भी बर्बाद हो चुका है. ऐसे में सबकी नजरें भारत पर हैं."
उन्होंने आगे कहा कि यदि 18 से 30 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक तैयार नहीं हुए तो कई घटनाएं हो सकती हैं, जो गृहयुद्ध का कारण बन सकती हैं. शाक्य ने यह भी कहा कि हमारी सीमाएं तो सुरक्षित रहेंगी, लेकिन देश के भीतर लोगों की सुरक्षा कौन करेगा? इसलिए युवाओं के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए.