Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया, अब 14 तारीख को भारत से होगी टक्कर; 12 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

( Image Source:  x/ACCMedia1 )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Sept 2025 11:28 PM IST


Live Updates
2025-09-12 17:56 GMT

पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हरा दिया. अब उसका सामना 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा. भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया था.

2025-09-12 17:53 GMT

दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: अभिषेक-ऐश्वर्या के नाम और छवि के दुरुपयोग पर लगी रोक

दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिषेक बच्चन के पर्सनालिटी राइट्स (Personality Rights) की सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश दिया है. अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम और तस्वीरों का कथित रूप से दुरुपयोग, मॉर्फिंग और गलत सूचना फैलाने के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया. एडवोकेट अमित भीमराव नाइक ने कहा कि इस तरह के मामलों में उनके क्लाइंट्स मजबूर होकर कोर्ट का रुख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को इसी तरह के आदेश मिल चुके हैं. कोर्ट ने माना कि अभिषेक और ऐश्वर्या के नाम-छवि का दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है और यह उनके अधिकारों का हनन है. इसलिए कोर्ट ने इंटरिम ऑर्डर जारी कर उनके पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा सुनिश्चित की है.

2025-09-12 16:54 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बीती रात साढ़े तीन बजे के आसपास 3 से 4 राउंड फायरिंग की है, जिसके बाद पुलिस ने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

2025-09-12 16:37 GMT

पाकिस्तान ने ओमान के सामने जीत के लिए रखा 161 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के अपने  पहले मुकाबले में ओमान के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा है. मोहम्मद हैरिस ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए.

2025-09-12 16:13 GMT

सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें शपथ दिलाई. वह नेपाल की पहली महिला अंतरिम पीएम हैं.

2025-09-12 15:55 GMT

सुशील कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने वालीं बनीं नेपाल की पहली महिला

नेपाल में सुशील कार्की ने इतिहास रच दिया है. वह अंतरिम प्रधानमंत्री बनने वालीं देश की पहली महिला बन गई हैं.

2025-09-12 15:20 GMT

खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं:  सितांशु कोटक

एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा,  “हम यहां खेलने आए हैं. खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उनके दिमाग में क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं है, और यही हमारी प्राथमिकता भी है.” उन्होंने साफ किया कि टीम विवादों या बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं है और सिर्फ मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही है.

2025-09-12 14:44 GMT

NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को लिखा पत्र

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को पत्र लिखकर किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उर्वरक वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े किसानों के साथ किसी भी तरह की सख़्त कार्रवाई, बल प्रयोग या लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए. कानूनगो ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन किसानों के साथ मानवीय व्यवहार करें और यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाए. उनका यह कदम उस समय आया है जब देश के कई हिस्सों में यूरिया और डीएपी खाद की सप्लाई के दौरान किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है और अव्यवस्था की शिकायतें सामने आ रही हैं.

2025-09-12 13:57 GMT

नेपाल की संसद को किया गया भंग, सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम प्रधानमंत्री

नेपाल की संसद को भंग कर दिया गया है और देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है. इसके बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की आज अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं. संसद भंग होने के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संवैधानिक प्रक्रिया के तहत इस कदम को उठाया. सुशीला कार्की को देश में वर्तमान गतिरोध और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अंतरिम शासन संभालने के लिए चुना गया है. कार्की की नियुक्ति का उद्देश्य देश में स्थिरता लाना और अगले निर्धारित समय में नए चुनाव सुनिश्चित करना है. विभिन्न राजनीतिक दलों और जनरेशन-ज़ी नेताओं के बीच जारी वार्ताओं के बाद यह निर्णय लिया गया. आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों के साथ-साथ जन सुरक्षा बनाए रखने की जिम्मेदारी अब नए अंतरिम प्रधानमंत्री के कंधों पर होगी. सुशीला कार्की की शपथ आज संविधान और कानून के अनुसार संपन्न होगी, जिससे नेपाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली की दिशा में कदम बढ़ेगा.

2025-09-12 13:51 GMT

भारत की सांस्कृतिक पहचान आधुनिक राष्ट्रों की अवधारणाओं से परे है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि यह परंपरा चार मुख्य स्तंभों पर आधारित है- संरक्षण, नवाचार, संवर्द्धन और अनुकूलन. उन्होंने कहा, "वेदों को भारतीय संस्कृति की नींव माना जाता है और इन्हें बिना किसी गलती के संरक्षित किया गया. हमने आयुर्वेद, वास्तु शास्त्र, ज्योतिष और धातु विज्ञान में पीढ़ी-दर-पीढ़ी नवाचार किए. हर पीढ़ी ने केवल मौजूदा ज्ञान का संरक्षण किया, बल्कि उसमें कुछ नया भी जोड़ा. हमने समय के अनुसार आत्म-मूल्यांकन किया और बदलावों के अनुसार खुद को ढाल लिया. मध्य युग में भी महान व्यक्तित्व उभरे, जिन्होंने सामाजिक चेतना को जगाया, हमारी विरासत को संरक्षित किया और उसका संरक्षण किया. भारत की सांस्कृतिक पहचान आधुनिक राष्ट्रों की अवधारणाओं से परे है." प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आज के डिजिटल युग में भी इसे संरक्षित और वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की आवश्यकता है. इस परंपरा ने समय के साथ समाज को नई दिशा दी और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थायी बनाया.

Similar News