NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सभी राज्यों के... ... Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया, अब 14 तारीख को भारत से होगी टक्कर; 12 सितंबर की बड़ी खबरें
NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को लिखा पत्र
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को पत्र लिखकर किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उर्वरक वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े किसानों के साथ किसी भी तरह की सख़्त कार्रवाई, बल प्रयोग या लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए. कानूनगो ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन किसानों के साथ मानवीय व्यवहार करें और यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाए. उनका यह कदम उस समय आया है जब देश के कई हिस्सों में यूरिया और डीएपी खाद की सप्लाई के दौरान किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है और अव्यवस्था की शिकायतें सामने आ रही हैं.
Update: 2025-09-12 14:44 GMT