Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को दिलाई शपथ

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 12 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को दिलाई शपथ
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 Sept 2025 10:33 AM IST


Live Updates

  • 12 Sept 2025 10:28 AM

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को दिलाई शपथ

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर देश के उच्चतम संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य लोग, सांसद और केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे. राधाकृष्णन ने शपथ लेने के बाद कहा कि वह राष्ट्रीय हित में काम करेंगे और भारतीय लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

  • 12 Sept 2025 10:18 AM

    मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद भलेसा में BNSS की धारा 163 जारी

    जम्मू-कश्मीर के भलेसा क्षेत्र में मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी BNSS की धारा 163 लागू रह गई है, सुरक्षा बलों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया है.

  • 12 Sept 2025 10:09 AM

    चार्ली किर्क हत्या मामले पर यूटा गवर्नर का बयान

    चार्ली किर्क की हत्या के मामले में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने कहा कि "इस समय बहुत बड़ी मात्रा में झूठी जानकारी फैल रही है, जिसे हम ट्रैक कर रहे हैं। हमारे विरोधी रूस, चीन और दुनिया के अन्य हिस्से, हिंसा को बढ़ावा देने और भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि इन पर ध्यान न दें. गवर्नर ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की, ताकि मामले की जांच में किसी तरह का भ्रम पैदा न हो.

  • 12 Sept 2025 10:02 AM

    नेपाल में राष्ट्रपति भवन की उच्चस्तरीय बैठक 2 बजे स्थगित, अब सुबह 9 बजे नहीं होगी

    नेपाल में जारी Gen Z प्रदर्शनों और बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 9 बजे बुलाई गई उच्चस्तरीय संकट बैठक को स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अब दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी. बैठक में देश की राजनीतिक स्थिति, प्रदर्शनकारियों की मांगों और सुरक्षा हालात पर चर्चा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि स्थगन का कारण समयबद्धता और सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है.

  • 12 Sept 2025 9:26 AM

    भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य का बयान: '18 से 30 साल के युवाओं को मिलनी चाहिए अनिवार्य सैन्य ट्रेनिंग'

    भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य ने अंतरराष्ट्रीय हालात और भारत की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है, अफगानिस्तान की स्थिति ठीक नहीं है, पाकिस्तान में आतंकवादियों की फौज तैयार हो रही है और नेपाल भी बर्बाद हो चुका है. ऐसे में सबकी नजरें भारत पर हैं."

    उन्होंने आगे कहा कि यदि 18 से 30 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक तैयार नहीं हुए तो कई घटनाएं हो सकती हैं, जो गृहयुद्ध का कारण बन सकती हैं. शाक्य ने यह भी कहा कि हमारी सीमाएं तो सुरक्षित रहेंगी, लेकिन देश के भीतर लोगों की सुरक्षा कौन करेगा? इसलिए युवाओं के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए.

  • 12 Sept 2025 8:48 AM

    रामबन में ज़मीन धंसने से कई घरों में आई दरारें, लोग परेशान

    जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबन जिले के टेंजर इलाके में ज़मीन धंसने की वजह से कई घरों में दरारें आ गई हैं. लोगों में डर और चिंता का माहौल है. प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना बनाई जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि इलाके में ज़मीन की नमी और भूकंपीय गतिविधियों से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

  • 12 Sept 2025 8:38 AM

    काठमांडू में कर्फ्यू हटते ही सड़कों पर लौटे लोग, शुरू हुई रोजमर्रा की गतिविधियां

    नेपाल की राजधानी काठमांडू में कर्फ्यू हटते ही लोगों ने राहत की सांस ली और रोजमर्रा की गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं. सुबह कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकले, दुकानें खुलीं और कामकाज शुरू हुआ. प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. लोग सामान्य जीवन लौटते देख खुश हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे.

  • 12 Sept 2025 8:32 AM

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगूलाम अयोध्या आ रहे, रामलला के दरबार में करेंगे दर्शन - होगा भव्य स्वागत

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगूलाम अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. अयोध्या डीएम निखिल तिकरम फुंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री भी उनका स्वागत करेंगे. उन्हें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए लाल गलीचा बिछाकर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. दर्शन के बाद वे अयोध्या एयरपोर्ट से विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे. यह दौरा दोनों देशों के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को और मजबूत करेगा.

  • 12 Sept 2025 8:29 AM

    राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, BJP नेता दिलीप घोष बोले - “इनको लगता है ये राष्ट्र से ऊपर हैं”

    केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने राहुल गांधी को विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता को पत्र लिखा है. इस पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी नियमों और अनुशासन का पालन नहीं करते हैं और खुद को राष्ट्र, सरकार और संविधान से ऊपर मानते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर विशेषाधिकार का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

  • 12 Sept 2025 8:05 AM

    चार्ली किर्क की हत्या मामले में FBI ने जारी किए संदिग्ध के वीडियो और तस्वीरें

    चार्ली किर्क की हत्या मामले में एफबीआई और यूटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की, यूटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के कमिश्नर ब्यू मेसन ने संदिग्ध के वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए जनता से उसकी पहचान में मदद मांगी. अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध की जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख