सप्लाई चेन टूटी तो लगेगा भारी झटका, नेपाल में लगी आग से भारत की अर्थव्यवस्था को कितना फायदा-कितना नुकसान?

नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफ़े और सेना के हस्तक्षेप के बाद राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. जेन ज़ी के नेतृत्व में हुए उग्र प्रदर्शनों ने नेपाल की राजनीति की दिशा बदल दी है. अब सवाल यह है कि इस अस्थिरता का असर भारत पर कितना पड़ेगा? नेपाल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और चीन-भारत के बीच बफ़र स्टेट की भूमिका निभाता है. ऐसे में नेपाल का संकट भारत के लिए एक तरफ फायदे के मौके ला सकता है तो दूसरी ओर बड़े नुकसान भी पहुंचा सकता है. इस रिपोर्ट में पढ़िए कि भारत को इस संकट से क्या मिलेगा और क्या खोना पड़ सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

नेपाल में हाल ही में ऐसा राजनीतिक तूफ़ान आया जिसने पूरी व्यवस्था को हिला दिया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को जनता के गुस्से के आगे इस्तीफ़ा देना पड़ा. संसद भवन में आगजनी, काठमांडू की सड़कों पर झड़पें और एयरपोर्ट के आसपास धुआं-यह सब नेपाल के अस्थिर हालात को दिखाता है. जेन ज़ी (20 से 30 साल के युवा) ने इस बार मोर्चा संभाला और भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और सोशल मीडिया बैन जैसी समस्याओं के खिलाफ आवाज़ बुलंद की.

नेपाल में हालात इतने बिगड़े कि सेना को हस्तक्षेप करना पड़ा. सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की. सवाल अब यह है कि इस संकट का असर सिर्फ नेपाल तक सीमित रहेगा या भारत पर भी पड़ेगा?

नेपाल क्यों है भारत के लिए अहम?

भारत और नेपाल के बीच रिश्ता सिर्फ पड़ोस का नहीं बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्तर पर भी गहराई से जुड़ा है. दोनों देशों की खुली सीमा है, लोग रोज़ी-रोटी के लिए एक-दूसरे के यहां आते-जाते हैं. नेपाल भारत और चीन के बीच एक "बफ़र स्टेट" की तरह काम करता है.

भारत के लिए नेपाल की राजनीतिक स्थिरता बेहद अहम है क्योंकि:

  • नेपाल से भारत को रणनीतिक सुरक्षा मिलती है.
  • व्यापार और ऊर्जा सप्लाई का बड़ा हिस्सा नेपाल से जुड़ा है.
  • मधेशी समाज और सीमा पार सामाजिक रिश्ते भारत को सीधे प्रभावित करते हैं.

क्या भारत पर तुरंत असर पड़ेगा?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नेपाल का मौजूदा आंदोलन भारत विरोधी नहीं है. यह आंदोलन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ है. इसलिए भारत पर तुरंत बड़ा असर नहीं दिखेगा. लेकिन अगर यह संकट लंबा खिंचता है तो भारत को आर्थिक और रणनीतिक दोनों स्तर पर नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें :कौन हैं नेपाल आर्मी चीफ अशोक राज सिग्देल? संकट के बीच Gen-Z के बवाल पर कैसे लगाएंगे लगाम 

यूपी–बिहार की इकॉनमी पर असर

नेपाल में राजनीतिक संकट और सीमा पर बढ़ती सख्ती का सीधा असर भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे सीमावर्ती राज्यों पर भी पड़ता है. नेपाल से लगे जिलों में रोज़गार, व्यापार और छोटे उद्योग बड़ी हद तक सीमा पार आवाजाही पर निर्भर हैं. कपड़ा, खाद्य सामग्री, सब्ज़ी, अनाज और पेट्रोलियम उत्पादों का लेन-देन यूपी और बिहार की स्थानीय इकॉनमी को सहारा देता है. नेपाल में अस्थिरता से ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स प्रभावित होते हैं, जिससे दोनों राज्यों के व्यापारियों और मज़दूर वर्ग की आमदनी घट सकती है. लंबे समय तक संकट रहने पर यह असर रोज़गार और कृषि उत्पादों की खपत तक को प्रभावित कर सकता है.

भारत को नेपाल से मिलने वाले फायदे

अगर नेपाल में नई सरकार भारत समर्थक रुख अपनाती है तो भारत को कई बड़े फायदे हो सकते हैं.

  • व्यापारिक सहयोग बढ़ेगा – भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत से दवाइयाँ, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, मशीनरी और खाद्य सामग्री नेपाल में जाती हैं. एक स्थिर सरकार व्यापार को और मजबूत बना सकती है.
  • सुरक्षा और सीमा पर स्थिरता – नेपाल में अशांति का मतलब सीमा पार अपराध, तस्करी और अवैध गतिविधियों में बढ़ोतरी. लेकिन अगर स्थिति सामान्य हो जाती है तो भारत की सुरक्षा चिंताएं कम होंगी.
  • रणनीतिक बढ़त – चीन लगातार नेपाल में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करता है. भारत अगर सही समय पर मदद और सहयोग देता है तो नेपाल को चीन से दूर रख सकता है और अपनी रणनीतिक पकड़ मजबूत कर सकता है.
  • सांस्कृतिक रिश्तों की मजबूती – भारत और नेपाल के लोग एक-दूसरे के समाज का हिस्सा हैं. स्थिर माहौल दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा.

भारत को नेपाल से होने वाले नुकसान

लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू भी है. नेपाल का मौजूदा संकट भारत के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

  • व्यापार पर असर – सीमा पर अशांति और कर्फ्यू के कारण सामान की आवाजाही प्रभावित हो रही है. भारत से नेपाल जाने वाला पेट्रोल, दवाइयां और खाद्य सामग्री फंस सकती हैं. इसका असर भारतीय उद्योगों और निर्यातकों पर भी होगा.
  • आर्थिक नुकसान – नेपाल भारत से कई गुना ज्यादा सामान आयात करता है. अगर यह सप्लाई चेन टूटती है तो भारत के निर्यातकों को भारी झटका लगेगा.
  • चीन का दबाव बढ़ना – नेपाल की अस्थिरता का फायदा चीन उठा सकता है. अगर नई सरकार चीन के करीब जाती है तो यह भारत की रणनीतिक सुरक्षा और विदेश नीति के लिए नुकसानदायक होगा.
  • सामाजिक असर – सीमा पर बसे मधेशी समाज और भारत से जुड़े लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. अशांति से उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी मुश्किल हो जाएगी, जिसका असर भारत तक महसूस होगा.

नेपाल-भारत व्यापार का संतुलन और चुनौतियां

नेपाल का लगभग दो-तिहाई व्यापार भारत से होता है. लेकिन यह व्यापार संतुलित नहीं है. नेपाल भारत से लगभग 1,071 अरब रुपये का सामान मंगाता है जबकि निर्यात सिर्फ 225 अरब रुपये का करता है. यानी नेपाल का व्यापार घाटा भारत के साथ बहुत ज्यादा है. अगर नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है तो यह घाटा और गहराएगा. इससे नेपाल की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और अप्रत्यक्ष रूप से भारत को भी नुकसान पहुंचेगा.

नेपाल-चीन समीकरण और भारत की टेंशन

ओली के कार्यकाल में नेपाल ने चीन से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने लिपुलेख विवाद उठाकर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजनाओं में नेपाल की भागीदारी भारत के लिए चिंता का विषय रही है.

अगर मौजूदा संकट में चीन नेपाल को आर्थिक मदद और निवेश का लालच देता है तो नेपाल झुक सकता है. इससे भारत की रणनीतिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

दक्षिण एशिया में बार-बार संकट और भारत की मुश्किल

बांग्लादेश, श्रीलंका और अब नेपाल पिछले कुछ सालों में दक्षिण एशिया में राजनीतिक संकट आम हो गए हैं. भारत के लिए यह चिंता का विषय है क्योंकि अस्थिर पड़ोसी का मतलब है:

  • सीमा पार शरणार्थियों की समस्या.
  • सुरक्षा खतरों में बढ़ोतरी.
  • आर्थिक निवेश और व्यापार पर असर.
  • भारत को अपनी विदेश नीति में और भी सतर्क रहना होगा.
  • नेपाल की जनता का गुस्सा और भारत की रणनीति

नेपाल के युवा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शासन व्यवस्था से नाराज़ हैं. वे बदलाव चाहते हैं. भारत के लिए यह ज़रूरी है कि वह खुद को जनता के पक्ष में दिखाए, न कि सिर्फ राजनीतिक नेताओं का समर्थक. अगर भारत गलत संदेश देता है कि वह मौजूदा नेताओं को बचा रहा है, तो नेपाल के लोग भारत से भी नाराज़ हो सकते हैं. यही वजह है कि भारत को बेहद संतुलन बनाकर चलना होगा.

भारत के लिए चुनौती और मौका दोनों

नेपाल का संकट भारत के लिए एक दोधारी तलवार है. एक तरफ इसे मौका है कि वह नई सरकार के साथ रिश्तों को सुधारकर अपने हितों को मजबूत करे. दूसरी तरफ अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर गई और चीन का प्रभाव बढ़ा, तो यह भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है. भारत को अब नेपाल के साथ अपनी "नेबरहुड फर्स्ट" नीति को सही मायने में लागू करना होगा और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए वहां स्थिरता लाने में मदद करनी होगी.

Similar News