मेरी बदनामी हो रही है....सगाई का वीडियो न हटाने पर नाजिया इलाही ने पुनीत वशिष्ठ पर ठोका 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा

नाजिया इलाही खान को लेकर एक नया विवाद सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पुनीत के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया है. उनका कहना है कि पुनीत के यूट्यूब चैनल पर सगाई का वीडियो है जिसे अब तक सभी देख रहे है और उनके खिलाफ आलोचना कर रहे हैं. जिससे उनकी काफी बदनामी हो रही है.;

( Image Source:  X : @ElahiNazia1 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Nov 2025 3:55 PM IST

नाजिया इलाही खान, जो खुद को सुप्रीम कोर्ट की वकील, भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री और तेजतर्रार वक्ता बताती हैं, हाल ही में एक्टर पुनीत वसिष्ठ के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, जो दोस्ती से प्यार में बदली और शादी की चर्चाओं तक पहुंची. हालांकि नाजिया ने पुनीत से शादी से इंकार कर दिया है और कथित तौर पर उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की है. यह दावा सोशल मीडिया वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स से जुड़ा है, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है.

नाजिया जिन्होंने अपने वकील द्वारा लिखा कानूनी नोटिस अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें 10 करोड़ का मानहानि दावा करते हुए लिखा है, 'मेरी मुवक्किल नाज़िया इलाही खान के कहने पर मैं आपको यह कानूनी नोटिस भेज रहा हूं. आपने अपने यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर 2025 को एक वीडियो डाला था, जिसका टाइटल है 'एक बार फिर दिल से उसकी आज्ञा से आपके दिल तक कुछ बातें' यह वीडियो अभी तक करीब 1500 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और अभी भी लोग देख रहे हैं. इस वीडियो में आपने मेरी मुवक्किल नाज़िया इलाही खान के बारे में बहुत गलत और अपमानजनक बातें कही हैं. आपने यह इल्ज़ाम लगाया है कि उन्होंने कोई गलत या अनैतिक काम किया है और कोई गंदी-गंदी बातें की हैं. आपने यह सब वीडियो में दिखाया भी और अपने नाम से यूट्यूब चैनल पर डाला भी.'

10 करोड़ रुपये मुआवज़ा

नोटिस में आगे लिखा है, 'इन बातों से मेरी मुवक्किल की बहुत बदनामी हुई है. इसलिए हम आपसे 10 करोड़ रुपये मुआवज़ा मांग रहे हैं. साथ ही, आप हमें तुरंत लिखित में बताएं कि ये सारी बातें आपने खुद नाज़िया इलाही खान से कब, कहां और कैसे सुनी या पता कीं?. क्या ये बातें आपको भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के किसी व्यक्ति ने बताई थीं? अगर हां, तो उसका सबूत दीजिए. आपने यह वीडियो न सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल पर डाला, बल्कि बंगला न्यूज़ चैनल और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर भी खूब फैलाया है. आपको जल्द से जल्द इस नोटिस का जवाब देना होगा, वरना हम आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे और 10 करोड़ रुपये का दावा करेंगे.'

नाजिया-पुनीत का रिश्ता 

पुनीत वसिष्ठ जिन्हें 'जोश', 'क्या कहना और कई टीवी शो के लिए जाना जाता है उनकी नाजिया की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई. दोनों ने एक-दूसरे के पोस्ट्स पर कमेंट्स और लाइक्स से शुरुआत की, जो जल्दी ही रिश्ते में बदल गई. अगस्त-सितंबर 2025 में खबरें आईं कि दोनों राम मंदिर अयोध्या में शादी रचाने वाले हैं. नाजिया (जो विधवा हैं और एक किशोर बेटे की मां हैं) और पुनीत (जो पहले शादीशुदा रहे हैं) ने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी शेयर की, जिसमें हिंदू-मुस्लिम पृष्ठभूमि के बावजूद सनातन धर्म के प्रति नाजिया की निष्ठा को हाइलाइट किया गया. 9 नवंबर 2025 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाजिया ने अचानक शादी से मुकर ली. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पुनीत पर आरोप लगाए गए हैं. कथित रूप से नाजिया ने पुनीत से 10 करोड़ रुपये की मांग की है, जो शादी टूटने के बदले में बताई जा रही है. 

Similar News