BJP नेता नज़िया इलाही खान को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. धमकी भरी कॉल का पूरा ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें कॉलर की खौफ़नाक भाषा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे नाजिया इलाही धमकी देने वाले को जवाब दे रही हैं और पूछ रही हैं कि क्या कन्हैया की तरह मेरा भी गला रेतोगे?