1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी हिमाचल प्रदेश ट्रिप, प्लान करने से पहले जान लें टोल का ये नया नियम

Himachal Pradesh Toll Tax: हिमाचल प्रदेश में टोल टैक्स के नियम बदल गए हैं. अब लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा टोल भरना पड़ेगा. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. नए टोल टैक्स नियम में अलग-अलग गाड़ियों के हिसाब से चार्ज तय किया गया है. इससे हिमाचल घूमना अब महंगा पड़ने वाला है.;

( Image Source:  @Indianinfoguide )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 Feb 2025 3:09 PM IST

Himachal Pradesh Toll Tax: देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जाते हैं. प्रदेश का कुल्लू-मनाली पर्यटकों की पहली पसंद है. न्यू ईयर और सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने लोग हिमाचल पहुंचते हैं, लेकिन अब हिमाचल आना महंगा पड़ने वाला है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यानी आपको पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देने पड़ेगा, तभी आपको हिमाचल में एंट्री मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल सरकार ने नए टोल टैक्स नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर लोडिंग गाड़ियों को भी कोई छूट नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि “2025-26 के लिए प्रवेश शुल्क के आधार पर तीन महीने और एक साल के लिए पास जारी किए जाएंगे.

क्या है नया टोल टैक्स नियम?

हिमाचल प्रदेश के नए टोल टैक्स नियम में अलग-अलग गाड़ियों के हिसाब से चार्ज तय किया गया है. चार सीटर प्राइवेट व्हीकल और व्यावसायिक वाहन पर 10 रुपये बढ़ा दिए गए हैं, वाणिज्यिक और मालवाहक वाहनों को 20 रुपये से ज्यादा टैक्स के रूप में देने पड़ेंगे. नए नियम प्रदेश के 55 टोल बैरियर पर लागू होंगे.

कितना देना पड़े टैक्स?

  • प्राइवेट गाड़ी- 60 रुपये की जगह 70 रुपये
  • भारी वाहन- 550 रुपये की जगह 570 रुपये
  • 6-12 सीटर व्हीकल- 90 रुपये की जगह 110 रुपये
  • 12 सीटर से अधिक वाहनों को 160 रुपये की जगह 180 रुपये देने होंगे.

वजन के हिसाब से कीमत

  • 120-250 क्विंटल से ज्यादा भारी वाहनों को- 570 रुपये
  • 90-120 क्विंटल भारी वाहनों को- 300 रुपये के स्थान पर 320 रुपये
  • 20-90 क्विंटल वाले वाहनों को- 150 रुपये के स्थान पर 170 रुपये
  • 20 क्विंटल से कम वाली वाहन- 110 रुपये के स्थान पर 130 रुपये
  • प्राइवेट या पब्लिक ट्रैक्टर-50 रुपये के स्थान पर 70 रुपये

प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. 27 और 28 फरवरी को बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना है. इसके अलावा गरज के साथ बिजली चमक का अलर्ट जारी किया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Similar News