अभी नहीं जाएगी ठंड! दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अलर्ट
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम फिर से बदल गया है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 7 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही सड़क पर वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने को रहा है, जिसेस फिसलन से बचा जा सके.

Weather Update: देश भर में ठंड खत्म होने लगी है. पूरे उत्तर भारत में लोगों को हल्की बीते कुछ दिनों से गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और एक बार फिर ठंडी महसूस होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. साथ ही हल्की-हल्की हवाएं भी चल रही हैं. कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश भी देखने को मिली.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में मौसम फिर से बदल गया है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आईएमडी के मुताबिक आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 फरवरी) की शाम से मौसम बदल गया. ठंडी हवाएं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि बुधवार को फरवरी को सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.
यूपी-बिहार में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बारिश के आसार है और यह सिलसिला अगले दिन दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. 28 और 1 मार्च को यूपी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 2 और 3 मार्च के बाद आसमान साफ नजर आएगा और गर्मी का आगमन हो जाएगा. इसके अलावा बिहार में भी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, आने वाले 3 दिनों के दौरान दिन व रात में तापमान 2 से 4 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है.
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बदल गया है. बुधवार को श्रीनगर और कश्मीर में बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटे तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. उत्तराखंड में गुरुवार को दून समेत अन्य हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.