Begin typing your search...

महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बवाल! साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में ABVP और SFI छात्र संगठनों में क्यों हुई झड़प?

South Asian University: महाशिवरात्रि पर दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मेस में नॉनवेज परोसा गया. मेस में नॉनवेज देने पर छात्र भड़क गए. भारतीय छात्र संघ (एसएफआई) के बताया कि ABVP के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के मेस में छात्रों पर हमला किया. दोनों छात्र संगठन के बीच झड़प हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बवाल! साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में ABVP और SFI छात्र संगठनों में क्यों हुई झड़प?
X
( Image Source:  @statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Feb 2025 8:14 AM IST

South Asian University: देश भर में बुधवार को भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया गया. जगह-जगह पर भंडारे कराए जा रहे थे. मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन इस त्योहार में भी विवाद देखने को मिला. बीते दिन दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मेस में नॉनवेज परोसा गया, जिससे हिंदू छात्र भड़क गए और बवाल हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में नॉनवेज परोसने पर वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में झड़प हो गई. लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और धीरे-धीरे विवाद ने तूल पकड़ लिया. छात्र संगठन एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते नजर आए.

नॉनवेज से मचा बवाल

मेस में नॉनवेज देने पर छात्र भड़क गए. यूनिवर्सिटी की ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने संज्ञान लिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि यूनिवर्सिटी में फिलहाल माहौल शांत है और उसे कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. वहीं विश्वविद्यालय इंटरनल जांच कर रहा है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन में दोपहर करीब 3.45 बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. जब हम मौके पर पहुंचे तो मेस में दो समूहों के बीच झगड़ा हो रहा था.

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

भारतीय छात्र संघ (एसएफआई) के बताया कि ABVP के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के मेस में छात्रों पर हमला किया, क्योंकि वे महाशिवरात्रि के कारण नॉनवेज भोजन न परोसने की उनकी "कठोर और अलोकतांत्रिक मांग" का पालन नहीं कर रहे थे. उन्होंने प्रशासन ने ABVP के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोप में आगे कहा गया कि एबीवीपी सदस्यों ने महिलाओं सहित छात्रों के साथ मारपीट की और नॉनवेज परोसने पर मेस स्टाफ पर भी हमला किया.

आरोपों पर एबीवीपी के सदस्यों ने सफाई दी कि यह घटना धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास है. संगठन ने निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसएफआई दिल्ली ने पोस्ट में कहा, "एबीवीपी ने एसएयू में छात्राओं पर हमला किया. अपनी कायरता और महिला विरोधी रवैया दिखाते हुए एबीवीपी ने एसएयू में छात्राओं पर हमला किया. हम एबीवीपी की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने घटना की निंदी की है. महाशिवरात्रि पर नॉनवेज परोसने पर नाराजगी भी देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा, सरकार, पुलिस सब सो रही है. दूसरे ने लिखा गुड जॉब एबीवीपी.

India News
अगला लेख