Begin typing your search...

ये कौन सी स्पेस टेक्नोलॉजी है भाई... दिल्ली में सड़क धंसने से गड्ढे में गिरी कार, Video पर लोगों के आए रिएक्शन

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में सड़क धंसने से एक कार बड़े गड्ढे में गिर गई. स्थानीय लोगों ने कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीम ने वाहन को बाहर निकाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सड़कों की खराब स्थिति और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

ये कौन सी स्पेस टेक्नोलॉजी है भाई... दिल्ली में सड़क धंसने से गड्ढे में गिरी कार, Video पर लोगों के आए रिएक्शन
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 26 Feb 2025 7:55 AM

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब सड़क धंसने के कारण एक कार बड़े गड्ढे में गिर गई. यह हादसा द्वारका सेक्टर 12 के केएम चौक के पास हुआ, जहां गड्ढे को ढकने वाला स्लैब अचानक ढह गया, जिससे कार उसी में समा गई. घटना के समय कार में दो व्यक्ति सवार थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

दिल्ली अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक उनकी टीम मौके पर पहुंची, तब तक यात्री खुद को सुरक्षित बाहर निकाल चुके थे. बाद में कार को भी बाहर निकाल लिया गया. सड़क के ढहने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

पूर्व विधायक ने साधा निशाना

इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक गुलाब सिंह यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "आज शपथ लेते ही भाजपा ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. यह द्वारका के केएम चौक की घटना है, जहां सांसद, विधायक और पार्षद सभी भाजपा से हैं. दिल्ली की जनता सतर्क रहे, उन्हें पूरे पांच साल झेलने हैं."

लोगों ने दिया रिएक्शन

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं. इसराफिल नामक शख्स ने लिखा, "ये स्पेस टेक्नोलॉजी से बनाया हुआ रोड है." वहीं, संदीप नामक शख्स ने लिखा, ये कौन सी स्पेस टेक्नोलॉजी है भाई."

पहले भी धंस चुकी है सड़क

बता दें, दिल्ली में सड़कों के धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल नवंबर में भी लुटियंस दिल्ली के अशोका रोड पर ऐसा ही मामला सामने आया था, जब सड़क धंसने से एक बस उसमें फंस गई थी. बाद में उसे क्रेन की मदद से हटाया गया था.

DELHI NEWS
अगला लेख