मां के साथ शख्स के थे अवैध संबंध, नाराज बेटों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या; हवा में फेंकी आंतें-अंग भी काटे
गुजरात में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले शख्स की बेटों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसकी आंतों को हवा में फेंक दिया. यही नहीं, उन्होंने शख्स के अंग भी काट डाले. बताया जाता है कि यह घटना गांधीनगर के मोखासन गांव की है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.;
Gujarat Gandhinagar Crime News: गुजरात के गांधीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े चाकूओं से घोंपकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उन्होंने व्यक्ति के आंतों को हवा में उछाल दिया और उसके अंग भी काट लिए. यह घटना मोखासन गांव की है.
बताया जाता है कि दोनों युवक की मां के व्यक्ति का लंबे समय से अफेयर चल रहा था. इससे दोनों नाराज थे. उन्होंने कई बार व्यक्ति को समझाया, लेकिन वह नहीं माना. इसी से नाराज दोनों भाइयों ने शख्स की बेहद निर्ममता से हत्या कर दी.
आरोपियों की मां के साथ 15 साल से था अवैध संबंध
कलोल तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों के नाम संजय ठाकोर (27) और जयेश ठाकोर (23) है. मृतक शख्स का नाम रतनजी ठाकोर (45) था. वह राजमिस्त्री का काम करता था. उसका आरोपियों की मां के साथ 15 साल से अवैध संबंध था. इसी से दोनों नाराज रहते थे. उनका मानना है कि इस संबंध ने उनके परिवार को शर्मिंदा किया है.
आरोपियों ने रतनजी को दी थी चेतावनी
मृतक शख्स के बेटे अजय की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने रतनजी को बार-बार अपनी मां से दूर रहने की चेतावनी दी थी. कलोल तालुका पुलिस के जांच अधिकारी उन्नति पटेल ने कहा कि आरोपियों ने मृतक शख्स के साथ कई बार झगड़ा भी किया. उन्होंने इस मामले में समुदाय के बुजुर्गों को भी शामिल किया, लेकिन मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के उनके प्रयास नाकाम रहे. आखिरकार गुस्से में आकर उन्होंने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया.
रविवार की घटना
एफआईआर में कहा गया है, "रविवार को जब रतनजी और उनके सहयोगी जीकूजी परमार गांव में एक घर के निर्माण में व्यस्त थे, तब संजय और जयेश चाकू और रॉड लेकर उनके पास पहुंचे. जयेश ने रॉड से उनके सिर पर वार किया और जब वह गिर पड़े, तो संजय ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. उसने रतनजी की आंतें निकालकर हवा में फेंक दीं. उसने रतनजी के अंदरूनी अंगों को भी काट दिया, जिससे रतनजी खून से लथपथ होकर गिर पड़े."
एफआईआर में कहा गया है कि कुछ मजदूरों और रतनजी के दोस्त ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाइयों ने गांववालों को दूर रखने के लिए खून से लथपथ चाकू और रॉड लहराई और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को उनके मोबाइल फोन लोकेशन के जरिए ट्रैक कर घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों पर हत्या और उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.