Begin typing your search...

न दुल्हन मिली न नौकरी रही... मुंबई पुलिस की एक भूल ने बर्बाद कर दी आकाश कनौजिया की जिंदगी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ट्रेन से हिरासत में लिए गए संदिग्ध आकाश कनौजिया को असली हमलावर के पकड़े जाने के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि, आकाश का कहना है कि मुंबई पुलिस की एक गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. उसकी शादी टूट गई और उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया. सैफ पर 16 जनवरी को हमला किया गया था.

न दुल्हन मिली न नौकरी रही... मुंबई पुलिस की एक भूल ने बर्बाद कर दी आकाश कनौजिया की जिंदगी
X
( Image Source:  ANI )

Saif Ali Khan Akash Kanojia: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में छत्तीसगढ़ में ट्रेन से आकाश कनौजिया नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था. हालांकि, बाद में असली हमलावर के पकड़े जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया. अब आकाश का बयान सामने आया है. उसका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.

आकाश कनौजिया मुंबई में पश्चिमी रेलवे के साथ काम करने वाली एक टूर कंपनी का ड्राइवर है. उसे मुंबई पुलिस की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 18 जनवरी को हिरासत में लिया था. सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी सर्जरी की गई थी. उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

19 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई के पास ठाणे से गिरफ्तार किया, जिसके बाद कनौजिया को रिहा कर दिया गया. आकाश ने मुंबई पुलिस की जमकर आलोचना की.

'मुंबई पुलिस की एक गलती ने बर्बाद कर दी मेरी जिंदगी'

आकाश ने कहा कि जब न्यूज चैनलों ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में संदिग्ध के रूप में उसकी तस्वीर दिखाई तो उसका परिवार स्तब्ध रह गया. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. आकाश ने कहा कि मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. वे यह नोटिस करने में नाकाम रहे कि मेरी मूंछें हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की मूंछे नहीं थीं.

अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने बिलासपुर जा रहा था आकाश

31 साल के आकाश की शादी तय हो गई थी. वह 17 जनवरी को अपनी भावी दुल्हन से मिलने के लिए ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस से मुंबई से बिलासपुर जा रहा था. इसी दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. मुंबई पुलिस ने RPF को बताया था कि सैफ अली खान पर बांद्रा पश्चिम स्थित अपार्टमेंट में हमला करने के पीछे आकाश ही था.

'शादी टूटी, कंपनी ने नौकरी से निकाला'

आकाश कनौजिया ने कहा कि आरपीएफ कर्मियों ने न केवल मुझे गिरफ्तार किया, बल्कि उन्होंने मेरी तस्वीर के साथ एक प्रेस रिलीज भी जारी की, जिसे मीडिया ने जमकर दिखाया. इसी का नतीजा हुआ कि मेरी शादी टूट गई और कंपनी ने मुझे नौकरी से निकाल दिया.

आकाश ने कहा, "मुझे पुलिस से फोन आया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं घर पर हूं, तो फोन काट दिया गया. मैं अपनी भावी दुल्हन से मिलने जा रहा था, तभी मुझे दुर्ग में हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद मुझे रायपुर ले जाया गया. वहां मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ मारपीट की."

'दुल्हन के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया'

आकाश कनौजिया ने कहा कि रिहाई के बाद उनकी मां ने उन्हें घर आने को कहा, लेकिन उसके बाद से उनकी जिंदगी 'उथल-पुथल' होने लगी. उन्होंने बताया, "जब मैंने अपने नियोक्ता (नौकरी पर रखने वाले) को फोन किया, तो उन्होंने मुझे काम पर न आने के लिए कहा. उन्होंने मेरी बात सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरी दादी ने मुझे बताया कि मेरी होने वाली दुल्हन के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया है."

'सैफ अली खान की सोसायटी के बाहर खड़े होकर मागूंगा नौकरी'

आकाश ने बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास की गिरफ्तारी को 'ईश्वरीय हस्तक्षेप' बताया और स्वीकार किया कि उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं - एक मुंबई के कफ परेड व्यापारिक जिले में और दूसरा हरियाणा के गुरुग्राम शहर में. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें इस तरह से हिरासत में लिया जाना चाहिए था और फिर असहाय छोड़ दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अब वह सैफ अली खान की सोसायटी के बाहर खड़े होकर नौकरी तलाशने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि उनके साथ जो हुआ, उसकी वजह से उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है.

India News
अगला लेख