Begin typing your search...

क्या पुलिस ने गलत आदमी को किया गिरफ्तार? सैफ मामले में ट्विस्ट, शरीफुल इस्लाम से नहीं मैच हुए फिंगरप्रिंट्स

मुंबई पुलिस द्वारा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर एक बड़ा मोड़ सामने आया है. राज्य की CID ने फिंगरप्रिंट जांच की रिपोर्ट पेश की है, जिसमें शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट्स क्राइम सीन पर मिले निशानों से मेल नहीं खाते.

क्या पुलिस ने गलत आदमी को किया गिरफ्तार? सैफ मामले में ट्विस्ट, शरीफुल इस्लाम से नहीं मैच हुए फिंगरप्रिंट्स
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Jan 2025 3:52 PM IST

मुंबई पुलिस द्वारा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर एक बड़ा मोड़ सामने आया है. राज्य की CID ने फिंगरप्रिंट जांच की रिपोर्ट पेश की है, जिसमें शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट्स क्राइम सीन पर मिले निशानों से मेल नहीं खाते. इस रिपोर्ट के बाद मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं, और यह चर्चा का विषय बन गया है कि असली हमलावर कौन है?

अब बंगाल पहुंची मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल पहुंच गई है. गिरफ्तार आरोपियों ने सिम कार्ड खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया.

16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की CID ने शरीफुल के फिंगरप्रिंट की जांच की, और निगेटिव रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि क्राइम सीन पर मिले 19 फिंगरप्रिंट में से एक भी निशान शरीफुल से मेल नहीं खा रहा.

यह रिपोर्ट CID के फिंगरप्रिंट ब्यूरो में तैयार की गई थी और शुक्रवार को पुणे में CID अधीक्षक को भेजी गई. इस बीच, सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इंटरनेट पर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा संदिग्ध और गिरफ्तार किया गया शरीफुल दो अलग-अलग व्यक्ति हो सकते हैं.

India News
अगला लेख