अगली बार लिफ्ट में फंस जाएं, तो घबराएं नहीं... ऐसे करें एग्जिट, एलिवेटर में अटके ग्रुप का वीडियो वायरल
सोचिए क्या हो जब आपकी लिफ्ट अचानक से रूक जाए? तब यकीनन सांसे भी रुक जाती हैं. यह सबसे डरावना एक्सपीरियंस होता है. ऐसा ही कुछ रेस्टोरेंट गए एक ग्रुप के साथ हुआ, हालांकि हैरानी की बात यह है कि उन्होंने खुद लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाई.;
सभी को कभी न कभी लिफ्ट में फंसने का डर सताता है और सोचिए जिसने यह एक्सपीरियंस किया हो, उसका हाल कैसा होता होगा? न हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इस डर को और भी जायज़ बना दिया. ऐसा ही कुछ रेस्टोरेंट गए एक फ्रेंड्स ग्रुप के साथ हुआ. सभी दोस्त छत पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए.
जैसे ही वे ऊपर जा रहे थे, अचानक लिफ्ट रुक गई और काम करना बंद कर दिया. अब क्या हो, ऐसे में उन्होंने स्टाफ को फोन लगाया, लेकिन वह मौजूद नहीं थे. हालांकि, फिर भी इन लोगों को खुद लिफ्ट को खोला और सही सलामत बाहर निकल गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :PM Modi ने जेलेंस्की को Thank You क्यों बोला? ट्रंप–पुतिन मीटिंग के बाद भारत ने कहा- दुनिया चाहती है कि यूक्रेन जंग का अंत हो
स्टाफ ने सिखाया दरवाजा खोलने का तरीका
डरे हुए दोस्तों ने तुरंत रेस्टोरेंट के लोगों को फ़ोन मिलाया. सोचिए मदद की उम्मीद में फ़ोन उठाया और उधर से आवाज़ आई कि 'मैं तो घर पर हूं.' पहले तो सबको और भी डर लगा कि अब हमें कौन बचाएगा? लेकिन राहत यह कि फ़ोन उठाने वाला भले घर पर था, मगर उसने साथ छोड़ा नहीं. उसने उन्हें कदम-दर-कदम समझाया कि दरवाज़ा हाथ से कैसे खोलना है.
थ्रिलर मूवी जैसा पल
वीडियो में दिखा कि दोस्त धीरे-धीरे लिफ़्ट का दरवाज़ा खोलते हैं. थोड़ी जद्दोजहद के बाद दरवाज़ा चरचर की आवाज़ के साथ खुल गया. फिर सबने बारी-बारी से, सावधानी से बाहर निकलना शुरू किया. पहले छोटे बच्चों को निकाला गया, फिर बड़ों ने छलांग लगाई. उस पल में सबकुछ ऐसा लग रहा था जैसे किसी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हो रही हो. फर्क बस इतना था कि यह रियल लाइफ़ था.
यूजर्स भी डरे
यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. जहां एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा 'यही वजह है कि मुझे लिफ़्ट से डर लगता है.' वहीं, दूसरे ने कहा 'मैं तो दिल का दौरा पड़ने से ही मर जाता.' एक और यूज़र बोला 'बच्चों को पहले बाहर निकलते देखकर दिल खुश हो गया.' किसी ने तो यह तक कह दिया कि 'मेरी सबसे बड़ी समस्या यही है, क्या होगा अगर अचानक लिफ़्ट फिर से चल पड़ी तो? सीढ़ियां ही बेहतर हैं.'