Nazia Elahi Khan: बेबाक ‘मुस्लिम’ नाजिया इलाही खान को मिल गया 'ब्राह्मण’ पति, जल्दी मिल सकती है ‘शादी’ की तूफानी खबर!
बेहद बेबाक मुस्लिम महिला और भाजपा प्रवक्ता नाजिया इलाही खान जल्द ही अभिनेता पुनीत वशिष्ठ से शादी कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि यह विवाह हिंदू रीति-रिवाजों से राम मंदिर परिसर में होगा. नाजिया और पुनीत दोनों की यह दूसरी शादी होगी. नाजिया तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती हैं, जबकि पुनीत बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.

अपनी बेबाकी के चलते हमेशा मुस्लिम संगठनों के निशाने पर बनी रहने वाली बेखौफ मुस्लिम महिला नाजिया इलाही खान (Nazia Elahi Khan) जल्दी ही अग्नि के सात-फेरे ले सकती हैं. इसका ‘ब्लू-प्रिंट’ लगभग तैयार है. बस इन खबरों को जमीन पर लाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में कयास लगाया जाना शुरू हो गया है कि मुस्लिम महिला और पंडित युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की खबरें, कभी भी बाहर आकर तूफान मचा सकती हैं.
इन तमाम खबरों की दबी जुबान पुष्टि खुद नाजिया इलाही खान और उनके होने वाले पति पुनीत वशिष्ठ भी करते हैं. नाजिया इलाही खान के बारे में सब जानते हैं. जबकि पुनीत (पुनित) वशिष्ठ पेशे से अभिनेता बताए जाते हैं. कहीं-कहीं सोशल मीडिया पर घुमा-फिराकर इस अंदर की खबर को दबी जुबान ही सही मगर पुनीत वशिष्ठ भी मुहर लगाते देखे-सुने जा रहे हैं. और तो और शक ही हर गुंजाइश तब बेदम हो जाती है जब, खुद नाजिया इलाही खान इस खबर के गीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर गाती हुई नजर आती हैं.
‘इंतजार कीजिए, हर खबर बाहर आ जाएगी’
स्टेट मिरर हिंदी द्वारा पूछे जाने पर भी वे इस विषय पर सीधे सीधे ‘न’ में जवाब न देकर घुमा-फिराकर कहती हैं, ‘इंतजार कीजिए. वक्त के साथ हर खबर बाहर आ ही जाएगी’. इस ज्वलंत विषय पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में भरी पड़ी खबरों के मुताबिक, ‘नाजिया इलाही खान ने दावा किया है कि वे राम मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेंगीं.’ अगर नाजिया इलाही खान ऐसा करती हैं तब सवाल यह पैदा होना लाजिमी है कि, जो नाजिया इलाही खान और जिन नाजिया इलाही खान के निशाने पर हमेशा मुस्लिम समुदाय रहता है, उस मुस्लिम धर्म के ‘ठेकेदारों’ के दिल-ओ-जेहन पर क्या गुजरेगी़, जब नाजिया इलाही खान मुस्लिम होकर भी, किसी हिंदू वह भी कट्टर ब्राह्मण युवक से शादी करेंगी?
राम मंदिर के अंदर करेंगी शादी
एक तो मुस्लिम नाजिया इलाही खान का पंडित युवक से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह, वह भी राम मंदिर परिसर में. मतलब नाजिया की शादी पंडित से होना ही मुस्लिम धर्म के चंद ठेकेदारों को पहले तो बेहद नागवार गुजरेगी. उसके ऊपर वह शादी भी राम मंदिर के अंदर करेंगी. यानी एक तो करेला ऊपर से नीम भी चढ़ा. ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि जो नाजिया इलाही खान अब तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चहेती कहलाती थीं.
धर्म के ठेकेदारों को फूटी आंख नहीं भातीं हैं नाजिया
वह नाजिया इलाही खान जब किसी पंडित युवक से शादी कर लेंगीं, तब धर्म के यह ठेकेदार (मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग) जो पहले से ही नाजिया इलाही खान के खून के प्यासे भटक रहे हैं, आइंदा इस बात को आखिर कैसे आसानी से गले उतार सकेंगे कि, उनके समुदाय की कोई लड़की किसी पंडित से शादी कर ले. बहरहाल आगे जो होगा सो होगा. नाजिया इलाही खान और पुनित वशिष्ठ, दोनों ही समझदार बालिग हैं. अपना जीवन जीने की उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता है. वे जैसे चाहे अपनी जिंदगी बसर करें. इसमें हिंदू हो या मुस्लिम किसी भी धर्म का कोई ठेकेदार कुछ नहीं कर सकता है. सिवाए घर बैठे ‘चिल्ल-पों’ मचाने और मचवाने के.
नाजिया और पुनीत दोनों की होगी दूसरी शादी
यहां बताना जरूरी है कि नाजिया इलाही खान के पहले पति की मौत हो चुकी है. वह कम उम्र में ही जिस बच्चे की मां बनी थीं, वह अब 16-17 साल का किशोर है. जबकि पुनीत वशिष्ठ जिनसे नाजिया इलाही खान की अब दुबारा शादी होने की बातें निकल कर सुर्खी बन रही हैं, वे पुनीत वशिष्ठ भी ‘कुंवारे’ नहीं हैं. पुनीत ने भी आस्ट्रेलियाई मूल की लड़की से शादी की थी. जो लंबे समय तक नहीं चल सकी थी. उन दोनों का भी तलाक हो चुका है. मतलब, नाजिया और पुनीत वशिष्ठ दोनों की ही दूसरी शादी है.
फिल्म के दौरान मिले थे नाजिया और पुनीत
पुनीत वशिष्ठ का जन्म 1976 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. पुनीत वशिष्ठ की शिक्षा-दीक्षा मुंबई से ही हुई. वे 15-20 साल से अभिनय से जुड़े हैं. अभिनय की दुनिया में उन्होंने जीवन की शुरुआत थियेटर और फिर सीरियल्स (टीवी) से की. 1997 में उन्होंने फिल्म अफलातून से डेब्यू किया था. अब तक के करियर में पुनीत ने सहायक और नकारात्मक भूमिकाएं ही निभाई हैं. उन्होंने जहर, फना आदि फिल्मों में भी काम किया है. नाजिया इलाही खान और पुनीत की भेंट एक फिल्म के दौरान ही हुई थी.
इसी साल हो सकती है शादी
नाजिया इलाही खान के बारे में पता चलता है कि उनका जन्म 1989 में कोलकाता में हुआ था. उनका परिवार बेशक रुढ़िवादी था. मगर उनके माता-पिता बेहद खुली सोच वाले थे. तीन तलाक खत्म कराने को लेकर उन्होंने लड़ाई लड़ी है. वे हलाला के भी खिलाफ ही बोलती रहती हैं. वे इस्लाम में मौजूद बेतुकी परंपराओं को बदलने की भी वकालत करती देखी सुनी जाती रही हैं. पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रवक्ता हैं. अक्सर अपने ऊपर कथित हमलों को लेकर भी नाजिया इलाही खान चर्चाओं में बनी रही हैं. अब इन दिनों वे अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं. खबरों की मानें तो यह शादी साल 2025 के अंतिम महीनों में किसी भी तारीख को अमल में आ सकती है.