Begin typing your search...

'कन्हैया के बाद अब मेरा गला रेता जाएगा' Nazia Elahi Khan के खिलाफ रची जा रही साजिश?

Nazia Elahi Khan: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की वकील नजिया इलाही खान का गला काटने की समय और जगह का विचार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद नजिया इलाही खान ने वीडियो जारी करते हुए दी है.

कन्हैया के बाद अब मेरा गला रेता जाएगा Nazia Elahi Khan के खिलाफ रची जा रही साजिश?
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Sept 2024 1:43 PM IST

Nazia Elahi Khan: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की वकील नजिया इलाही खान का गला काटने की समय और जगह का विचार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद नजिया इलाही खान ने वीडियो जारी करते हुए दी है. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो में RG कर मेडिकल कॉलेज में हुए घटना का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं और कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षित नहीं है! वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार के बाद मेरा गला काटने के लिए साइज ले लिया गया है. तो आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं...

नाजिया ने किया बड़ा खुलासा

नजिया इलाही खान सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते ट्वीट कर लिखा कि, "टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में आज इस्लामिक मीटिंग हुई मुझे इस्लामिक सजा देने के लिए शरिया कानून के हिसाब से एक तरफ पूरी दुनिया और पश्चिम बंगाल के नागरिक रोड पर डॉक्टर बेटी के लिए की मांग रही है. हर रोज ममता सरकार के घोटाले का राज खुल रहा है और ममता की पुलिस बलात्कारी निकल रही है."

आगे उन्होंने लिखा, "ऐसी स्थिति में भी टीएमसी नेता मंत्री अपनी लुंगी, टोपी छाप तालिबानी लोगो के साथ बैठक कर रहे हैं मेरा गला काटने के लिए इस्लाम के औचित्य पर.मोहम्मद खैबर ने 8 साल की हिंदू बच्ची का बलत्कार किया, क्या ये मुस्लिमों को खराब नहीं लग रहा है पर मैंने मोहम्मद खैबर का नाम कैसे ले लिया, उसको बलात्कारी कैसे बोल दिया, इस तरह मेरा गला काटा जाएगा, टीएमसी के मुस्लिम विधायक, मंत्री के नेतृत्व में!"


नजिया इलाही खान ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

6 सितंबर, शुक्रवार को कन्हैया कुमार के हत्यारे के छूटने के बाद, नजिया इलाही खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए चिंता और आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब है और वहां कुछ मुस्लिम नेता शरिया कानून का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतें और इस्लामिक सजाएं दी जाती हैं.

वीडियो में, नजिया ने अपने जीवन के खतरे के बारे में बताया और आरोप लगाया कि उनके खिलाफ हिंसा की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उनके गले की साइज ली गई है और यह तय किया गया है कि उनका गला कब रेता जाएगा. नजिया ने कोलकाता रेप केस का भी संदर्भ देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार से इंसाफ की उम्मीद नहीं है और उन्होंने अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताओं को व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने भविष्य की सुरक्षा के बारे में कोई निश्चितता नहीं है, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी जान को खतरा है और इसमें कई मुल्ला और मौलवी शामिल हो सकते हैं.

अगला लेख