बाथरूम की खिड़की से सैफ के घर में एंट्री, चोरी की थी पूरी योजना; पुलिस ने बताई हमले के रात की कहानी

मुंबई पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शहजाद के मुंबई आने का मकसद क्या था और क्या वह अकेले काम कर रहा था या किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था. उसके बैग से बरामद सामग्री और उसकी योजना से यह शक पैदा हुआ कि वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा होगा.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

एक सर्द सुबह की कहानी है, जब मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अप्रत्याशित घटना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के फ्लैट को सुर्खियों में ला दिया. 16 जनवरी की वह सुबह, जब बांद्रा के पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया हुआ मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद जागा, वह नहीं जानता था कि आगे की घटनाएं उसे पूरे शहर में चर्चित कर देंगी.

मुंबई पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शहजाद के मुंबई आने का मकसद क्या था और क्या वह अकेले काम कर रहा था या किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था.

चोरी की नीयत और हिम्मत की सीढ़ियां

शहजाद जिसे बांग्लादेश का मूल निवासी बताया जाता है. वह सतगुरु शरण बिल्डिंग की ओर बढ़ा, उसकी आंखों में चोरी की नीयत चमक रही थी और हाथ में एक बैग था, जिसमें हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामग्री थी. उसने सीढ़ियों का सहारा लिया और सातवीं-आठवीं मंजिल तक पहुंचा. वहां से, उसने डक्ट क्षेत्र में प्रवेश किया और एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ गया.

बाथरूम की खिड़की से घुसपैठ

बाथरूम की खिड़की के जरिए उसने अभिनेता सैफ अली खान के फ्लैट में प्रवेश किया. जैसे ही उसने फ्लैट में कदम रखा, उसकी हरकतों पर सैफ के स्टाफ की नजर पड़ी. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, स्टाफ ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर सैफ खुद मौके पर पहुंचे और शहजाद को रोकने की कोशिश की. जब सैफ ने शहजाद को सामने से रोका, तो वह बौखला गया. उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और सैफ की पीठ पर वार कर दिया. सैफ ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए फ्लैट को बंद कर दिया, सोचते हुए कि शहजाद अब अंदर फंसा हुआ है. लेकिन, शहजाद अपनी चालाकी का प्रदर्शन करते हुए उसी पाइप और रास्ते से भाग निकला, जहां से वह आया था.

ठाणे से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. जांच में खुलासा हुआ कि शहजाद पिछले पांच महीनों से मुंबई में छोटे-मोटे काम कर रहा था. उसने चोरी के लिए पूरी योजना बनाई थी, लेकिन घटना के बाद जब उसने टीवी और सोशल मीडिया पर खबरें देखीं, तब उसे अहसास हुआ कि उसने एक बॉलीवुड स्टार पर हमला किया है. पुलिस ने शहजाद के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें गंभीर चोट पहुंचाने और घर में सेंधमारी के आरोप शामिल हैं. उसके बैग से बरामद सामग्री और उसकी योजना से यह शक पैदा हुआ कि वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा होगा.

Similar News