Begin typing your search...

सैफ के हमलावर को 5 दिन की पुलिस हिरासत, जोरदार बहस के बीच मुंबई कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

Saif Ali Khan stabbing Case: रविवार को मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के हमलावर को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

सैफ के हमलावर को 5 दिन की पुलिस हिरासत, जोरदार बहस के बीच मुंबई कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
X
Saif Ali Khan stabbing Case
सचिन सिंह
Curated By: सचिन सिंह

Updated on: 19 Jan 2025 3:42 PM IST

Saif Ali Khan stabbing Case: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की चाकू घोंपने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया. आरोपी को शहर के लेबर कैंप इलाके से पकड़ा गया, जिसके बाद बांद्रा कोर्ट में पुलिस ने उसकी पेशी की. इस दौरान आरोपी के 14 दिनों की रिमांड मांगी, जिस पर कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इसके बाद मुंबई पुलिस हमलावर को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची. आरोपी पर अब बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 109 के तहत कार्रवाई होगी, जो हत्या के प्रयास से संबंधित है.

जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने 16 जनवरी को सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में हमला किया था. अधिकारी ने कहा, 'हमने घाव से चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है, दूसरा अपराध स्थल से मिला और तीसरा गायब है. हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हमें उस दिन आरोपी के पहने हुए कपड़े भी खोजने हैं. साथ ही आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. हमें जांच करनी है कि वह कहां से आया है और वह हाल ही में मुंबई आया था.'

कोर्ट ने क्या कहा?

मामले को लेकर कोर्ट ने कहा कि चूंकि आरोपी बांग्लादेश से है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई साजिश हो सकती है. इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए. कोर्ट ने कहा, 'हम मुंबई पुलिस की मांग से संतुष्ट हैं. आरोपी ने एक सेलिब्रिटी के घर में घुसकर उस पर हमला किया है. पुलिस को उस दिन उसके द्वारा पहने गए कपड़े बरामद करने होंगे. इसलिए हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है. बचाव पक्ष ने कहा है कि आरोपी को बीएनएस की धारा 43ए के तहत कोई नोटिस नहीं दिया गया था.'

आरोपी के वकील ने क्या कहा?

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील दिनेश प्रजापति ने कहा, 'पुलिस ने पुलिस हिरासत की मांग की. पुलिस के पास हिरासत के लिए दिए गए सबूत पर्याप्त नहीं हैं. हमने उसके बचाव में कहा है कि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है जिससे साबित हो कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत दी है.'

सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचीं. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है.

हमले के बाद बहन के घर गईं थी करीना

मामले को लेकर करीना कपूर ने खुलासा किया कि वह और उनके बेटे तैमूर और जेह हमले के बाद से अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर पर चले गए. पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, 'हमले के बाद मैं बहुत डर गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गईं.' माना जाता है कि दोनों बहनें मुंबई में एक-दूसरे के करीब रहती हैं.

bollywood
अगला लेख