दुर्गापुर गैंगरेप केस: पीड़िता के पिता ने ममता बनर्जी से मांगी माफी, कहा– वो मेरे लिए मां समान हैं; 10 बड़े अपडेट्स

दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़ तब आया जब पीड़िता के पिता, जिन्होंने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की आलोचना की थी, अब उन्हें 'मां समान' बताते हुए माफी मांग ली और अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने CBI जांच की मांग दोहराई, जबकि ममता बनर्जी ने अपने बयान को 'गलत संदर्भ में प्रस्तुत' बताया. इस पूरे मामले ने पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा और राजनीतिक जिम्मेदारी पर बड़ी बहस छेड़ दी है.;

( Image Source:  ANI )

Durgapur Medical College Gang Rape case: दुर्गापुर गैंगरेप मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब पीड़िता के पिता का रुख नरम हो गया है. बुधवार को उन्होंने ममता बनर्जी को 'मां समान' बताते हुए माफी मांगी और अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई.

पीड़िता के पिता ने कहा, “ममता बनर्जी मेरे लिए मां समान हैं. अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उनसे क्षमा चाहता हूं. मैं उनके चरणों में नमन करता हूं, लेकिन उनसे अनुरोध करता हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाने में मदद करें.”



दुर्गापुर गैंगरेप केस के 10 बड़ी बातें

  1. पीड़िता के पिता ने ममता बनर्जी को 'मां समान' बताया और माफी मांगी. उन्होंने कहा, “अगर कोई गलती हुई है, तो क्षमा चाहता हूं, लेकिन मेरी बेटी को न्याय चाहिए.”
  2. पीड़िता के पिता ने यह भी कहा कि वह अब भी इस केस की CBI जांच की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, “मैं अब भी चाहता हूं कि मामले की जांच CBI से हो, लेकिन यह राज्य प्रशासन पर निर्भर करता है.”
  3. इससे पहले पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए.”
  4. पिता ने कहा था कि “वो खुद महिला हैं, फिर कैसे ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान दे सकती हैं? क्या महिलाओं को अब नौकरी छोड़कर घर बैठ जाना चाहिए? ऐसा लगता है जैसे बंगाल में औरंगजेब का राज चल रहा है.”
  5. घटना के बाद ममता बनर्जी ने बयान दिया था, “मुझे पता चला कि पीड़िता रात 12.30 बजे कॉलेज परिसर के बाहर थी. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए. निजी मेडिकल कॉलेजों को छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. लड़कियों को भी खुद अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.”
  6. ममता बनर्जी के इस बयान पर विपक्ष, महिला संगठनों और ओडिशा सरकार ने जमकर हमला बोला था और ममता पर victim blaming का आरोप लगाया था.
  7. हालांकि बाद में ममता ने सफाई दी कि उनके बयान को 'तोड़ा-मरोड़ा गया' और मीडिया पर शब्दों को 'गलत संदर्भ में पेश करने' का आरोप लगाया.
  8. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा को 10 अक्टूबर की रात कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार बनाया गया था, जब वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर खाना खाने गई थी.
  9. अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पीड़िता का वह पुरुष मित्र भी शामिल है. इस घटना ने पूरे बंगाल में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है.
  10. सोमवार को कोलकाता के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार के विरोध में आयोजित रैली के दौरान पुलिस ने भाजपा समर्थकों को हिरासत में ले लिया.  

 


Similar News