Begin typing your search...

'अगर आवाज की तो और लोगों को बुलाएंगे', गैंगरेप करने वालों ने पीड़िता को दी थी ये धमकी- छात्रा ने सुनाई आपबीती

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 23 साल की मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंग रेप किया गया, जिस पर ममता बनर्जी के बयान के बाद हंगामा मच गया. अब इस मामले में पीड़िता ने खुद आपबीती बताई है.

अगर आवाज की तो और लोगों को बुलाएंगे, गैंगरेप करने वालों ने पीड़िता को दी थी ये धमकी- छात्रा ने सुनाई आपबीती
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 6:47 PM IST

पढ़ाई के सपने लेकर घर से निकलने वाली लड़कियां क्या कभी सुरक्षित हैं? यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया जब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 23 साल की मेडिकल स्टूडेंट ने अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां की. ओडिशा के जैलेश्वर की रहने वाली यह छात्रा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन एक रात ने उसकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

डिनर करने के बाद जब वह लौट रही थी, तब कुछ लोग उसे जंगल में घसीटकर लेकर गए और उसके साथ गैंगरेप किया गया. अब पीड़िता ने खुद उस दिन जो कुछ भी हुआ था, उस बारे में अपनी आपबीती बताई है.

डिनर से लौटते वक्त हुआ हादसा

यह हादसा शुक्रवार की रात हुआ, जब पीड़िता अपनी महिला मित्र के साथ कॉलेज हॉस्टल लौट रही थी. लड़की ने बताया कि 'हमने देखा कि गाड़ी से तीन लोग उतरे और हमारी तरफ आने लगे. हम डर गईं और जंगल की ओर भागीं.

जंगल में घसीटा, फोन छीनकर धमकाया

पीड़िता ने बताया कि तीनों युवक उनका पीछा करते हुए जंगल में घुसे. कुछ ही पलों में उन्होंने उसे पकड़कर जगंल की ओर घसीटा. जहां उन्होंने पहले पीड़िता का फोन छीनकर दोस्त को वहीं बुलाने के लिए कहा. जब वह नहीं आया तो उन्होंने ज़बरदस्ती की. इतना ही नहीं, जब पीड़िता ने चीखने की कोशिश की, तो हमलावरों ने धमकाते हुए कहा कि अगर आवाज़ की, तो और लोगों को बुलाएंगे और सब यही करेंगे.'

पांच आरोपी गिरफ्तार, जंगल में फिर होगी जांच

पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मेडिकल कॉलेज का एक पूर्व सुरक्षा गार्ड, एक अस्पताल कर्मचारी, नगर निकाय का कर्मचारी और एक बेरोजगार युवक शामिल हैं. पुलिस अब जल्द ही सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएशन करेगी, ताकि बयान और सबूतों का मिलान हो सके. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी मौके से डिजिटल और वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा कर रही है.

"मैं बेटी को वापस ओडिशा ले जाऊंगा"

यह मामला अब राजनीतिक विवाद में भी बदल गया है. पीड़िता के पिता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा 'वह भी एक महिला हैं, फिर इतनी गैरजिम्मेदाराना बात कैसे कह सकती हैं? क्या लड़कियां नौकरी छोड़कर घर बैठ जाएं? ऐसा लगता है कि बंगाल में औरंगज़ेब का राज है. मैं अपनी बेटी को वापस ओडिशा ले जाऊंगा. उसका जीवन पहले है, करियर बाद में.

India Newscrime
अगला लेख