पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश... दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट एरियल डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. दुर्घटनास्थल से उठते काले धुएं ने दर्शकों में दहशत फैला दी और UAE की इमरजेंसी टीमों ने तत्काल मौके पर मोर्चा संभाला. भारतीय वायुसेना ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं. तेजस भारत का 4.5-जनरेशन स्वदेशी मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसके उन्नत Mk1A संस्करण में अत्याधुनिक युद्धक तकनीकें शामिल हैं.;
Dubai Air Show Tejas Crash Video: दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट एरियर डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2:10 बजे यह एरियल डिस्प्ले कर रहा था, तभी अचानक नियंत्रण खोने के बाद जमीन पर आ गिरा. इस दर्दनाक हादसे में पायलट की मौत हो गई, जिसकी आधिकारिक पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की है.
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है. IAF प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, “दुबई एयर शो में आज एक IAF Tejas विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को गंभीर चोटें आईं और दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई. वायुसेना इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक प्रकट करती है और शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है.”
दुर्घटनास्थल से उठते काले धुएं और आग का गोला देखकर मौके पर मौजूद दर्शकों-खासकर परिवारों और बच्चों में दहशत फैल गई. एयरपोर्ट के पास हुए इस क्रैश के बाद फायरफाइटिंग यूनिट्स और मेडिकल टीमें तुरंत वहां पहुंचीं.
ये भी पढ़ें :MiG-21 हुए कल की बात, अब Tejas Mk-1A करेगा दुश्मन पर घात! पाक और चीन के पसीने छूटना तय
UAE सरकार की प्रतिक्रिया
संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने भी जारी बयान में कहा कि फायरफाइटर्स और इमरजेंसी टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं और हालात को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, “टीमें स्थिति को संभाल रही हैं और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने की प्रक्रिया जारी है.”
Tejas क्या है?
तेजस भारत का स्वदेशी 4.5-जनरेशन मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है. यह एयरडिफेंस, ऑफेंसिव एयर सपोर्ट, क्लोज कॉम्बैट और ग्राउंड अटैक जैसी कई भूमिकाओं में काम करने में सक्षम है. तेजस परिवार में एयरफोर्स और नेवी दोनों के लिए सिंगल-सीट फाइटर वेरिएंट शामिल हैं, जबकि ट्रेनिंग के लिए ट्विन-सीट वर्ज़न भी बनाए गए हैं.
सबसे उन्नत वैरिएंट: LCA Mk1A
HAL के अनुसार, तेजस का सबसे आधुनिक संस्करण LCA Mk1A कई उन्नत तकनीकों से लैस है, जिनमें शामिल हैं;
- अत्याधुनिक AESA रडार
- एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट
- रडार वॉर्निंग और सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमिंग सिस्टम
- डिजिटल मैप जेनरेटर
- स्मार्ट मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले
- मॉडर्न रेडियो अल्टीमीटर
- इंटीग्रेटेड इंटरोगेटर और ट्रांसपॉन्डर सिस्टम
इन सभी उन्नत फीचर्स ने तेजस को भारतीय रक्षा प्रणाली के सबसे सक्षम और बहुउपयोगी लड़ाकू विमानों में शामिल किया है. यह हादसा न केवल IAF के लिए बल्कि भारत की स्वदेशी फाइटर टेक्नोलॉजी के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय और UAE दोनों एजेंसियां मिलकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं.