भारत ने रक्षा तकनीक के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. DRDO द्वारा विकसित ASTRA MK-3, जिसे अब ‘गांडीव’ मिसाइल नाम दिया गया है, भारतीय वायुसेना की सबसे शक्तिशाली एयर-टू-एयर मिसाइल बनने जा रही है. इसमें Solid Fuel Ducted Ramjet (SFDR) इंजन लगा है, जो इसे Mach 4.5 (करीब 5500 किमी/घंटा) की रफ्तार से उड़ने की क्षमता देता है. यह मिसाइल दुश्मन के विमानों को लंबी दूरी से सटीक निशाना बना सकेगी.