क्या सच में Starbucks के 'ब्रांड एंबेसडर' बने डॉली चायवाला? कंपनी ने बताई सच्चाई
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला की ऐसी किस्मत बदली कि वह रातोंरात फेमस हो गया. इसके बाद डॉली ने गाड़ी खरीदी और दुनिया घूमी. अब सोशल मीडिया पर खबरे हैं कि डॉली को Starbucks का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है.;
इंटरनेट पर कुछ चाय ऐसी भी होती है, जो हकीकत से नहीं अफवाहों से बनती है और इस बार, सोशल मीडिया ने एक चायवाले को सीधे दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन से जोड़ दिया. डॉली चायवाला को भला कौन नहीं जानता है?
अब डॉली की चायवाला की किस्मत ने नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्हें स्टारबक्स इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस पर कंपनी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें इस अफवाह की हकीकत बताई है.
डॉली बने स्टारबक्स के ब्रांड एंबेसडर
यह खबर इतनी तेज़ी से फैली कि स्टारबक्स इंडिया को सामने आकर बयान जारी करना पड़ा. LinkedIn पर टाटा स्टारबक्स ने साफ-साफ कहा कि ' हम यह साफ करना चाहते हैं कि टाटा स्टारबक्स का भारत में कोई ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर नहीं है. खासतौर से हमने डॉली चायवाला के साथ कोई कोलैबोरेशन नहीं किया है. कंपनी ने यह भी जोड़ा कि यह मीम किसी तीसरे पक्ष द्वारा बनाया गया था और इसे गलती से एक आधिकारिक अभियान समझ लिया गया।
कैसे उड़ी यह अफवाह?
यह सब कुछ एक अप्रैल फूल मीम से शुरू हुआ, जिसमें दावा किया गया कि स्टारबक्स ने नागपुर के मशहूर डॉली चायवाला को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. मीम में डॉली के स्टाइलिश अंदाज़ और स्टारबक्स के लोगो को मिलाकर एक अट्रैक्टिव विज़ुअल बनाया गया था और लोगों ने बिना जांचे इसे शेयर करना शुरू कर दिया.
कौन है डॉली चायवाला?
पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिल गेट्स नागपुर में डॉली (सुनील पाटिल) की दुकान पर चाय पीते हुए दिखे. यह क्लिप इंटरनेट पर तूफान की तरह शेयर किया गया और डॉली रातोंरात फेमस हो गया. इसके अलावा, डॉली का यूनिक हेयरस्टाइल, कमरकोट, बड़े सनग्लासेस, और गले में सोने की चेन लुक भी लोगों को काफी पसंद है.