'Gen X, Y, Z को स्‍वीकार नहीं...' क्या सच में कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी पर बोला हमला? भाजपा के दावे पर मनीष तिवारी को देनी पड़ी सफाई

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एशिया में सत्ता परिवर्तन पर किए गए पोस्ट को भाजपा ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करार दिया. तिवारी ने लिखा कि "Gen X, Y, Z अब वंशवाद और अधिकार जताना स्वीकार नहीं करते." भाजपा ने इसे राहुल गांधी से जोड़कर निशाना साधा और उन्हें "Ultimate Nepo Kid" बताया, जबकि तिवारी ने सफाई दी कि उनकी टिप्पणी किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं थी.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 23 Sept 2025 4:16 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी एक बार फिर सियासी तूफान के केंद्र में आ गए हैं. श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में सत्ता परिवर्तन पर उनका सोशल मीडिया पोस्ट बीजेपी के लिए कांग्रेस पर हमला बोलने का नया हथियार बन गया है. बीजेपी ने दावा किया कि तिवारी का बयान सीधे-सीधे राहुल गांधी को निशाना बनाता है. हालांकि मनीष तिवारी ने साफ कहा, 'हर बात को कांग्रेस बनाम बीजेपी की संकीर्ण परिभाषा में नहीं बांधा जा सकता.'

दरअसल, तिवारी ने एशिया में बड़े जनांदोलनों को लेकर टिप्पणी की और लिखा कि 'अब पीढ़ी X, Y, Z के लिए वंशवाद और अधिकार जताना (entitlement) स्वीकार्य नहीं है.' उनके इस बयान पर बीजेपी ने राहुल गांधी को 'Ultimate Nepo Kid' करार देते हुए कांग्रेस पर वार किया.

एशिया में सत्ता परिवर्तन पर तिवारी का पोस्ट

मनीष तिवारी ने फिलीपींस में भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे बड़े आंदोलन पर एक खबर साझा करते हुए लिखा कि '2023 में श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे का पतन, 2024 में बांग्लादेश की शेख हसीना का हटना, 2025 में नेपाल के केपी शर्मा ओली का सत्ता से बाहर होना और अब फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ विरोध, इन सबके पीछे एक ही संदेश है, ENTITLEMENT IS NO LONGER ACCEPTABLE TO GEN X, Y, Z. उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही 'The Social Media Trends that toppled or are challenging 'DYNASTS'” पर विस्तृत लेख लिखेंगे.

बीजेपी का पलटवार: राहुल गांधी पर निशाना

तिवारी के इस पोस्ट को बीजेपी ने तुरंत कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करने का मौका बना लिया. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और G-23 समूह के सदस्य मनीष तिवारी ने राहुल गांधी को निशाना बनाया है, जो भारतीय राजनीति के सबसे बड़े ‘Nepo Kid’ हैं. अब तो कांग्रेस के भीतर से भी बगावत की आवाजें उठ रही हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने मीडिया से कहा कि हमारे देश की जनता पहले ही 2014 में नेपो किड को हटा चुकी है.

मनीष तिवारी का पलटवार

बीजेपी के आरोपों पर मनीष तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'काश कुछ लोग जिंदगी में बड़े हो जाते. हर चीज को कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई या फलां-ढिकां को निशाना बनाने तक सीमित करना बचकाना है. एशिया और दक्षिण एशिया में जो हो रहा है, उसके गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ हैं और इन्हें सही परिप्रेक्ष्य में समझना जरूरी है.

'कांग्रेस के भीतर नाराज़गी की गूंज

यह पहला मौका नहीं है जब मनीष तिवारी का बयान कांग्रेस आलाकमान को असहज कर गया हो. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में हुई बहस के दौरान पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया था. उस समय तिवारी ने एक देशभक्ति गीत की पंक्तियाँ शेयर कर कहा था. है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं. जय हिंद. उन्होंने बाद में मीडिया से कहा था. “अगर आप मेरी खामोशी को नहीं समझ सकते, तो मेरे शब्द भी नहीं समझ पाएंगे.'

अंतरराष्ट्रीय दौरों से भी जुड़े रहे विवाद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के वैश्विक संपर्क अभियान में भी मनीष तिवारी को शामिल किया गया था. खबरें आईं कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से बहस में बोलने की इच्छा जताई थी, लेकिन कांग्रेस ने यह सोचकर अनुमति नहीं दी कि विदेश दौरे पर गए सांसद सरकार पर उतना कड़ा हमला नहीं कर पाएंगे जितनी पार्टी अपेक्षा करती है.

Similar News