जब कभी नेहरू और मोदी की तुलना की जाएगी तो टॉप में....अमित शाह ने बताया PM Modi के अंदर क्या-क्या हैं Quality
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से करते हुए कहा कि इतिहास में मोदी का दौर हमेशा सराहनीय रहेगा. शाह ने मोदी की दूरदर्शिता, विदेशी नीति में मजबूती और जनकल्याण के प्रति उनके समर्पण को हाईलाइट किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की विदेश नीति में एक ठोस रीढ़ जोड़ने का काम किया है. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल को उनके पूर्व प्रधानमंत्रियों से तुलना करते हुए इसकी खासियत बताई.
अमित शाह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की उपलब्धियां सिर्फ विदेश नीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने देश की सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था में भी कई बदलाव किए हैं. उनके नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे, अर्थव्यवस्था ने 11वीं से 4वीं स्थिति हासिल की, और कई संवैधानिक सुधार लागू किए गए.
पीएम मोदी और उनके कार्यकाल की तुलना
अमित शाह ने कहा, 'जब इतिहासकार पीएम मोदी के कार्यकाल की तुलना अन्य प्रधानमंत्रियों, जैसे जवाहरलाल नेहरू से करेंगे, तो परिणाम मोदी के पक्ष में होंगे.' नेहरू 16 साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे, जबकि पीएम मोदी 11 साल से अधिक का लगातार कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. अमित शाह ने यह भी बताया कि पीएम मोदी गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे, अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक.
संविधान और सामाजिक सुधार
गृह मंत्री ने पीएम मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, 'आर्टिकल 370, राम मंदिर, तिलक (ट्रिपल तलाक), नागरिकता की परिभाषा को स्पष्ट करना, भारतीय पासपोर्ट का सम्मान बढ़ाना. ये सभी काम सिर्फ एक दशक में किए गए हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि इन सुधारों ने देश की सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता में योगदान दिया.
विदेश नीति में जोड़ दी रीढ़
अमित शाह ने कहा, 'भारत की विदेश नीति में पहले एक मजबूत रीढ़ की कमी थी. नरेंद्र मोदी ने इसके लिए काम किया और विदेश नीति में मजबूती लाई.' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक सशक्त और सम्मानित स्थिति में आया है.
पीएम मोदी का सफर: कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक
अमित शाह ने पीएम मोदी के करियर पर भी प्रकाश डाला और कहा, 'मैंने उन्हें करीब से देखा है. उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे हर भूमिका में खुद को सफलतापूर्वक ढाल सकते हैं. उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी सफलता के साथ निभाया. यह एक महान गुण है.'
पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन और सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को 75 वर्ष की आयु पूरी की. इस अवसर पर भाजपा ने 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया है. केंद्र और राज्य सरकारों के तहत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, और देशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेले आयोजित किए जा रहे हैं.