धाकड़ सेक्स कांड में कैसे हो गई लुबना कुरैशी की Entry? जिसको जानने के लिए यूजर्स हुए बेताब

इसी बीच एक नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है- लुबना कुरैशी. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कई महिलाओं की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और उसका नाम लुबना कुरैशी बता रहे हैं, साथ ही दावा कर रहे हैं कि यही महिला है जो वीडियो में धाकड़ नेता के साथ मौजूद थी. वायरल पोस्ट्स में कुछ यूजर्स ने लिखा, 'धाकड़ की बेगम लुबना कुरैशी यही है', तो किसी ने लिखा 'धाकड़ नेता के साथ आपत्तिजनक वीडियो में लुबना कुरैशी शामिल'.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 May 2025 9:51 PM IST

Dhakad Sex Kand Entry lubna: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार के बाहर सेक्स करते पकड़े गए बीजेपी के पूर्व नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manohar lal dhakad) के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से ही धाकड़ (Dhakad) का नाम सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं हर दिन किसी न किसी नई महिला का नाम इस मामले से जोड़ा जा रहा है, और दावा किया जा रहा है कि यही वो हाईवे वाली महिला है. हालांकि सोशल मीडिया के तमाम दावे फैक्‍ट चेक में फर्जी ही साबित हो रहे हैं.

लुबना कुरैशी क्यों हो रही ट्रेंड?

इसी बीच एक नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है- लुबना कुरैशी (Lubna qureshi). सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कई महिलाओं की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और उसका नाम लुबना कुरैशी बता रहे हैं, साथ ही दावा कर रहे हैं कि यही महिला है जो वीडियो में धाकड़ नेता के साथ मौजूद थी. वायरल पोस्ट्स में कुछ यूजर्स ने लिखा, 'धाकड़ की बेगम लुबना कुरैशी यही है', तो किसी ने लिखा 'धाकड़ नेता के साथ आपत्तिजनक वीडियो में लुबना कुरैशी शामिल'.

हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो में दिखने वाली महिला वाकई में लुबना कुरैशी (Lubna qureshi) ही है या नहीं. ना तो धाकड़ ने इस बारे में कुछ कहा है, और ना ही लुबना नाम की किसी महिला ने इस मुद्दे पर सफाई दी है..

 ये भी पढ़ें :'मेरा जिस्‍म मेरी मर्जी, तुम भी जाकर...', धाकड़ सेक्स कांड के बाद हाईवे वाली एक और महिला का वीडियो वायरल

मेरी जिस्म मेरी मर्जी...

इस मामले में सबसे पहले जिस महिला का वीडियो सामने आया उसने तो सोशल मीडिया पर गदर ही मचा दिया. धाकड़ सेक्स कांड (
Dhakad Sex Kand)के बाद सोशल मीडिया पर बुर्के में एक महिला का वीडियो सबसे पहले वायरल हुआ था. वीडिया में महिला को कहते सुना जा सकता है 'मेरा जिस्‍म मेरी मर्जी'. इसके अलवा भी वह काफी कुछ अनर्गल बातें करती दिखाई देती है और सवाल पूछने वाले को गालियां भी दे रही होती है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया और इसके बाद तो जैसे ऐसे वीडियोज की झड़ी ही लग गई.

धाकड़ सेक्स कांड के साथ बीकानेर की शेरनी कौन?

यही नहीं, बीकानेर की एक लड़की को भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है, जिसे कुछ यूजर्स 'बीकानेर की शेरनी' (Bikaner ki sherni)  बता रहे हैं. यह युवती भी सोशल मीडिया की फर्जी पोस्ट्स की शिकार बन गई है. वीडियो में महिला के चेहरे को साफ तौर पर नहीं पहचाना जा सकता, फिर भी सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाण के नाम जोड़े जा रहे हैं.

लुबना कुरैशी पर यूजर्स का क्या कहना?

वहीं सोशल मीडिया में लुबना कुरैशी में के नाम पर युजर्स की बात करें तो फोटो शेयर कर लिख रहे हैं कि 'धाकड़ के हाईवे की फिल्म की हीरोइन #लुबना_कुरैशी ये कह रही है मेरा जिस्म मेरी मर्जी चाहे मैं हाईवे पर या ओयो में तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले पुलिस को इसको भी अश्लीलता फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार करना चाहिए था फिल्म के हीरो को गिरफ्तार कर लिया तो हीरोइन को क्यों छोड़ दिया? जरा कोई बतायेगा कि अब ये #लुबना_कुरैशी कौन है? और अचानक से इतना क्यों #ट्रेंड कर रही है ये मोहतरमा? 

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि कैसे धाकड़ का सेक्स स्कैंडल अब एक सोशल मीडिया सर्कस में तब्दील हो चुका है. अफवाहों, फोटोशॉप्ड तस्वीरों और मनगढंत कहानियों ने इस कांड को एक डिजिटल तमाशा बना दिया है..

( डिसक्लेमर- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में पोस्ट के आधार पर है)

Similar News