पैसे नहीं हैं तो बीवी और बेटी को भेज दो... 3.8 लाख का लोन बना जंजाल, सूदखोरों से परेशान शख्स ने कर लिया सुसाइड

Chennai News: पुडुचेरी में 33 साल का निवासी विक्रम 3.8 लाख रुपये के लोन के बोझ से आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया कि अन्य साहूकार ने 30 हजार रुपये के लोन 6 हजार ब्याज की मांग की. इस घटना से सभी को झकझोर दिया है.;

( Image Source:  canava )

Chennai News: महंगाई के इस जमाने में आम मिडिल क्लास के लिए घर खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा है. कई बार लोगों को लोन लेना पड़ता है. एक बार उधार ले लिया तो मतलब टेंशन आपका पीछा छोड़ने वाली नहीं है. चेन्नई में एक शख्स कर्ज में इतना डूब गया था कि अंत में उसने आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार, पुडुचेरी में 33 साल का निवासी विक्रम कर्ज के पैसे वापस नहीं कर पा रहे था. दिन-रात उसे सूदखोरों और बहुत से देनदार के कॉल आते थे. तंग आकर उसने मौत को गले लगाया लिया. वह परिवार को पालने के लिए चिकन की दुकान पर भी काम करता था.

क्या है मामला?

पुलिस को मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें विक्रम ने अपनी दर्दभरी दास्तां लिखी. पत्र में कई सूदखोरों के नाम लिखे और बताया कि उधार की रकम वापस करने के लिए उन लोगों ने कितना प्रताड़ित किया. एक ने तो शर्मनाक मांग कि उसने कहा कि अगर पैसे वापस नहीं कर सकते तो अपनी पत्नी और बेटी को भेज दो.

विक्रम ने पत्र में लिखा, 3.8 लाख रुपये रे लोन के लिए वह हर महीने 38,000 रुपये ब्याज दे रहा है, जो कि 10 फीसदी मंथली है. उसने आरोप लगाया कि अन्य साहूकार ने 30 हजार रुपये के लोन 6 हजार ब्याज की मांग की.

एक हादसे ने बढ़ा दी मुसीबत

एक हादसे में विक्रम घायल हो गया था और उसे काफी चोट आई. वह बिस्तर पर पड़ गया था, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया. एक तो पहले से कर्ज की टेंशन और ऊपर से रोज के खर्चे. बता दें कि विक्रम एक्टर विजय के राजनीतिक संगठन तमिलगा वेत्री कझगम का स्थानीय पदाधिकारी था. अपने नोट में उसने पत्नी और बेटी का ख्याल रखने की अपील की. इस घटना से सभी को झकझोर दिया है कि कैसे कुछ पैसों के लिए प्रताड़ित करना किसी की जान ले सकता है.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने विक्रम के सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. कुछ साहूकारों के खिलाफ जांच की जा रही है. इस घटना से सूदखोरों की मनमानी को फिर सामने लाया है, जो मदद के नाम पर गरीबी परिवार को निशाना बनाते हैं. सोशल मीडिया पर विक्रम के लिए न्याय की मांग उठ रही है.

Similar News