Bihar Election Phase 1 Voting LIVE Update: बिहार चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोटिंग

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 6 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Nov 2025 10:34 AM IST

Bihar Election 2025 First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में तेजस्वी यादव की राघोपुर, तेज प्रताप यादव की महुआ और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट पर खास नजर है. वहीं सिंगर मैथिली ठाकुर अलीनगर से बीजेपी टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के ज़रिए निगरानी हो रही है. पहले चरण में 3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Live Updates
2025-11-06 05:04 GMT

"जननायक बिहार की जनता के दिलों पर राज करेगा, 'खलनायक' जेल जाएगा": दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान

बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में बिहार में जो विकास हुआ है, वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के नेतृत्व में संभव हुआ. उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा और पहले से ज्यादा वोट और सीटें हासिल करेगा. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जो खुद को ‘नायक’ समझता है, उसे समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता के दिलों में जो ‘जननायक’ है, वही राज्य पर राज करेगा. जो ‘खलनायक’ बनकर भ्रष्टाचार और जनता का पैसा लूटते हैं, वे जेल जाएंगे, और जो ‘नालायक’ बनकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं, वे विदेश घूमने चले जाएंगे.”

2025-11-06 05:02 GMT

"हर वोट जरूरी है... जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा": तेजप्रताप यादव ने मतदाताओं से की अपील

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता को मतदान ज़रूर करना चाहिए. हर वोट बहुत कीमती है… माता-पिता के आशीर्वाद की अपनी जगह है, लेकिन जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा होता है.” तेजप्रताप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी ही असली ताकत है.

2025-11-06 04:54 GMT

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान, मतदान केंद्रों पर दिखी वोटरों की भीड़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

2025-11-06 03:54 GMT

“बिहार में NDA की प्रचंड बहुमत से वापसी तय है” - मतदान के बाद बोले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने तारापुर में वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास कार्य जारी रहेगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि “बिहार को अच्छी सरकार मिलनी चाहिए, नीतीश कुमार ने राज्य को बदलने के लिए कड़ी मेहनत की है.” राहुल गांधी के हरियाणा चुनावों में वोटिंग फ्रॉड के आरोपों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “चार महीने बीत गए, लेकिन वह कोई सबूत नहीं दे पाए. हमने कभी ऐसा विपक्षी नेता नहीं देखा। कम से कम कुछ तैयारी तो करिए, लगता है उनके साथ इटली की कोई टीम बैठी है.”

2025-11-06 03:31 GMT

भैया को मेरा आशीर्वाद है - तेज प्रताप के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बोलीं रोहिणी आचार्य, कहा- बिहार में अब बेरोजगारी खत्म होगी

पटना में आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर कहा, “मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?” उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिहार से बेरोजगारी का खात्मा होने जा रहा है. गांवों में रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी - 8 दिनों बाद उन्हें बिहार में ही नौकरी मिलेगी.

2025-11-06 03:27 GMT

लालू-राबड़ी परिवार ने डाला वोट, तेजस्वी-राजश्री समेत पूरी यादव फैमिली ने दिखाई स्याही लगी उंगली

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव, सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद सभी ने स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी का संदेश दिया.

2025-11-06 03:23 GMT

तेजस्‍वी यादव ने डाला वोट, राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दिया आशीर्वाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है. तेजस्‍वी यादव ने भी पटना में पत्‍नी के साथ वोट डाला. वहीं राबड़ी देवी ने भी वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की. इसी दौरान उन्होंने कहा, “सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें... दोनों बेटों को मां की शुभकामना और आशीर्वाद है.”

2025-11-06 03:09 GMT

छपरा से RJD उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के रसूलपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने जनता से बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की.

2025-11-06 03:02 GMT

बिहार चुनाव 2025: पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना में वोट डालने पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. यह दोनों का साथ में पहला मतदान था. तेजस्वी यादव ने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.

2025-11-06 02:47 GMT

बिहार चुनाव 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया मतदान, बोले- ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, NDA की बनेगी सरकार

पटना में मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने #BiharElection2025 के तहत अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का पर्व है. हमें ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के मंत्र का पालन करना चाहिए... नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी.”

Similar News