Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: तेजस्‍वी यादव ने डाला वोट, राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दिया आशीर्वाद

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 6 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: तेजस्‍वी यादव ने डाला वोट, राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दिया आशीर्वाद
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 9:24 AM IST

Bihar Election 2025 First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में तेजस्वी यादव की राघोपुर, तेज प्रताप यादव की महुआ और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट पर खास नजर है. वहीं सिंगर मैथिली ठाकुर अलीनगर से बीजेपी टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के ज़रिए निगरानी हो रही है. पहले चरण में 3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Live Updates

  • 6 Nov 2025 9:24 AM

    “बिहार में NDA की प्रचंड बहुमत से वापसी तय है” - मतदान के बाद बोले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने तारापुर में वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास कार्य जारी रहेगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि “बिहार को अच्छी सरकार मिलनी चाहिए, नीतीश कुमार ने राज्य को बदलने के लिए कड़ी मेहनत की है.” राहुल गांधी के हरियाणा चुनावों में वोटिंग फ्रॉड के आरोपों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “चार महीने बीत गए, लेकिन वह कोई सबूत नहीं दे पाए. हमने कभी ऐसा विपक्षी नेता नहीं देखा। कम से कम कुछ तैयारी तो करिए, लगता है उनके साथ इटली की कोई टीम बैठी है.”

  • 6 Nov 2025 9:01 AM

    भैया को मेरा आशीर्वाद है - तेज प्रताप के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बोलीं रोहिणी आचार्य, कहा- बिहार में अब बेरोजगारी खत्म होगी

    पटना में आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर कहा, “मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?” उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिहार से बेरोजगारी का खात्मा होने जा रहा है. गांवों में रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी - 8 दिनों बाद उन्हें बिहार में ही नौकरी मिलेगी.

  • 6 Nov 2025 8:57 AM

    लालू-राबड़ी परिवार ने डाला वोट, तेजस्वी-राजश्री समेत पूरी यादव फैमिली ने दिखाई स्याही लगी उंगली

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव, सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद सभी ने स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी का संदेश दिया.

  • 6 Nov 2025 8:53 AM

    तेजस्‍वी यादव ने डाला वोट, राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को दिया आशीर्वाद

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है. तेजस्‍वी यादव ने भी पटना में पत्‍नी के साथ वोट डाला. वहीं राबड़ी देवी ने भी वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की. इसी दौरान उन्होंने कहा, “सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें... दोनों बेटों को मां की शुभकामना और आशीर्वाद है.”

  • 6 Nov 2025 8:39 AM

    छपरा से RJD उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने डाला वोट

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के रसूलपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने जनता से बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की.

  • 6 Nov 2025 8:32 AM

    बिहार चुनाव 2025: पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना में वोट डालने पहुंचे तेजस्वी यादव

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. यह दोनों का साथ में पहला मतदान था. तेजस्वी यादव ने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.

  • 6 Nov 2025 8:17 AM

    बिहार चुनाव 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया मतदान, बोले- ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, NDA की बनेगी सरकार

    पटना में मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने #BiharElection2025 के तहत अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का पर्व है. हमें ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के मंत्र का पालन करना चाहिए... नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी.”

  • 6 Nov 2025 7:56 AM

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान, कहा- "आज बिहार जंगलराज से मुक्त होगा"

    बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने पहले चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “हमने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया है. अपने वोट से देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं. आज बिहार उन लोगों से मुक्त होगा जो बिहारी का अपमान करते हैं, जो अराजकता, जंगलराज और गुंडाराज लाते हैं.”

    उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनता के इस महापर्व में सभी को सामाजिक सौहार्द के साथ हिस्सा लेना चाहिए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं, उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है. वे अपने माता-पिता और परिवार की उपलब्धियों पर राजनीति कर रहे हैं.”

  • 6 Nov 2025 7:43 AM

    मोकामा में मंदिर पहुंचीं RJD उम्मीदवार वीणा देवी, पति सूरजभान सिंह के साथ की पूजा-अर्चना

    मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी अपने पति और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के साथ मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचीं. यहां दोनों ने पूजा-अर्चना कर आगामी चुनाव के लिए आशीर्वाद लिया. वीणा देवी ने कहा, “हमने भगवान का दर्शन किया है. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि बिना किसी डर या झिझक के घर से निकलें और मतदान करें.”

  • 6 Nov 2025 7:22 AM

    बिहार को नबंर वन बनाना है: जाइए मतदान कीजिए- तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम. आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है.बिहार की आगे की नियति कैसी होगी ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा.लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है.मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही GEN-Z से, माताओं-बहनों से, व्यापारियों से, किसान से, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों से,

    आगे लिखा कि, हर आम नागरिक से, नौकरी के लिए कोचिंग कर रहे हर छात्र से, अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार से और बिहार के एक-एक मतदान के योग्य नागरिक से ये अपील करना चाहता हूँ कि मतदान जरूर कीजिएगा, हर हाल में कीजिएगा.बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे.आपके मत का प्रयोग बनाएगा बिहार की उन्नति का सुयोग.इसलिए याद रखें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें. सबसे पहले मतदान याद से, बाक़ी सब काम-काज बाद में!

BJPबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवनीतीश कुमार
अगला लेख