बीजेपी के पिछड़े सांसदों को पिंजरे में डाल दिया गया, पटना में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और उद्योग घरानों समेत कुछ चुनिंदा संगठन देश को चला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए. यह बिहार में की गई फर्जी जाति जनगणना की तरह नहीं होगी. जाति जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 18 Jan 2025 5:14 PM IST

पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को कांग्रेस सांसद ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में यह कहां लिखा है कि भारत की सारी संपत्ति केवल दो-तीन लोगों के हाथों में जानी चाहिए. आज भारत में विधायकों और सांसदों के पास कोई शक्ति नहीं है. जब मैं पिछड़े समुदाय, दलितों, आदिवासियों से आने वाले भाजपा सांसदों से मिलता हूं, तो वे कहते हैं कि हमें पिंजरे में डाल दिया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और उद्योग घरानों समेत कुछ चुनिंदा संगठन देश को चला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए. यह बिहार में की गई फर्जी जाति जनगणना की तरह नहीं होगी. जाति जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए.

अंबानी, अडानी और RSS को दी गई सत्ता

कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पारित करेगी. हम 50% आरक्षण की बाधा को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि पिछड़े समुदाय, दलितों के लोग प्रतिनिधित्व ले रहे हैं, तो उन्होंने आपको प्रतिनिधित्व दिया लेकिन सत्ता छीन ली. सत्ता अंबानी, अडानी और आरएसएस को दे दी गई है. उन्होंने हर संगठन में अपने लोगों को रखा है.

मोहन भागवत पर की टिप्पणी

गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की हाल ही में की गई आजादी वाली टिप्पणी की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वे अंबेडकर और महात्मा गांधी की विचारधारा को खत्म कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्थान तक पहुंचे. कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली थी. अगर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वह भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं. वह भारत के हर संस्थान से डॉ, बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं.

Similar News