'मैडम जी कपडे और कम रखो...'. एस्ट्रोलॉजर Nidhi Chaudhary के डीप नेक ब्लाउज को लेकर सोशल पर मचा हल्ला- पढ़ें कमेंट्स

एस्ट्रोलॉजर Nidhi Chaudhary की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अकेले एक्स पर उनके 134.8K फॉलोअर्स हैं. अक्सर निधि चौधरी आम जीवन से जुड़ी चीजों, दान और धर्म को लेकर वीडियो बनाती है. जिनको हजारों-लाखों लोग देखते भी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब उनके धार्मिक वीडियो से ज्यादा उनके लुक और कपड़ों की ज्यादा चर्चा होने लगी है.;

( Image Source:  X/ @thenidhii )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

एस्ट्रोलॉजर Nidhi Chaudhary की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अकेले एक्स पर उनके 134.8K फॉलोअर्स हैं. अक्सर निधि चौधरी आम जीवन से जुड़ी चीजों, दान और धर्म को लेकर वीडियो बनाती है. जिनको हजारों-लाखों लोग देखते भी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब उनके धार्मिक वीडियो से ज्यादा उनके लुक और कपड़ों की ज्यादा चर्चा होने लगी है.

निधि चौधरी अक्सर साड़ी और डीप नेक ब्लाउज पहनकर वीडियो बनाती हुई दिखती हैं. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. उनके वीडियो पर यूजर्स तरह की कमेंट कर रहे हैं.

Nidhi Chaudhary हो रही ट्रोल

अपने एक्स अकाउंट पर एस्ट्रोलॉजर Nidhi Chaudhary ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे दान करने को लेकर बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'दान करना आपके कर्मों को बेहतर बनाने के सबसे बड़े और आसान तरीकों में से एक है.' वीडियो में निधि चौधरी व्हाइट साड़ी और ब्लैक डीप नेक ब्लाउज पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर अब यूजर्स तरह के कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट

निधि चौधरी के दान वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'कमजोरी सी लग रही थी लेकिन अब आप आ गई कही बुखार न हो जाए.' दूसरे यूजर ने लिखा 'इंसान बनने की कोशिस करता हूं और बनने ही वाला होता हूं की तब तक तुम्हारे video दिख जाता है और फिर वापस सैतान जाग जाता है मन में.'

तीसरे यूजर ने लिखा कि 'सही से कपडे पहन के भी अपना ज्ञान रखा जा सकता है. अगर लाइक और रीच ही चाहिए को मैडम जी कपडे और कम रखो और लाइक और रीच लो और ओनली फैन्स पे अकाउंट बना लो. ये नौटंकी ना करो.' इस तरह के बहुत सारे कमेंट्स यूजर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Similar News