'जो AI साड़ी पहना सकता है वो उतार भी सकता है'... लड़कों को भी पहना दी साड़ी, नैनो बनाना ट्रेंड को लेकर सोशल में क्‍या चल रहा है?

सोशल मीडिया पर नैनो बनाना ट्रेंड इन दिनों जमकर चर्चा में है. इस ट्रेंड में AI की मदद से किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को साड़ी पहनाते हुए दिखाया जा सकता है, और अब लोग इसे लेकर और भी मजेदार प्रयोग कर रहे हैं. हाल ही में देखा गया कि इस ट्रेंड में लड़कों को भी साड़ी पहनाकर फोटो जेनरेट किया जा रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक और रिएक्शन्स का नया दौर शुरू हो गया है;

( Image Source:  Instagram- @kunal_chhabhria, @samsparklepaws, @jhalakbhawnani )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Sept 2025 11:47 AM IST

सोशल मीडिया हमेशा नए और चौंकाने वाले ट्रेंड्स से भरा रहता है, और हाल ही में Google Gemini का ‘Nano Banana AI Saree’ ट्रेंड लोगों के बीच तहलका मचा रहा है. इस ट्रेंड में यूज़र्स अपनी तस्वीरें अपलोड करते हैं और एआई उन्हें साड़ी पहने हुए विंटेज स्टाइल पोर्ट्रेट्स में बदल देता है.

अब लाखों लोग इसे फॉलो कर रहे हैं, जहां इस ट्रेंड को लेकर नए-नए वीडियोज सामने आए हैं, जो कुछ फनी हैं. साथ ही, ऐसी भी हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि क्या सिर्फ यह ट्रेंड है या कुछ और. चलिए जानते हैं नैनो बनाना ट्रेंड को लेकर सोशल में क्‍या चल रहा है?

नैनो बनाना की सच्चाई

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक महिला ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसने ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए Google Gemini में अपनी सूट वाली फोटो अपलोड की. लेकिन जब एआई ने उसकी पिक्चर जेनरेट की, तो उसमें एक चौंकाने वाला डिटेल दिखा. उसकी बॉडी पर एक मोल दिखाई दिया, जिसे देखकर वह काफी डर गई. महिला ने कहा कि ' कैसे पता मेरे शरीर के इस हिस्से में तिल है? ये बहुत डरावना है, बहुत खौफनाक है.' इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा और अब तक लगभग सात मिलियन व्यूज़ और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.'

यूजर्स के कमेंट्स

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक ने कहा ' मेरे साथ भी ऐसा हुआ. मेरे टैटू, जो मेरी तस्वीरों में नहीं दिख रहे, वो भी दिख रहे थे. मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन ऐसा हो रहा था. वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा 'ये जैमिनी मेरा मुंह नहीं बना रहा है सही से और लड़कियों का तिल भी बना दे रहा है.' एक अन्य यूजर ने इस पर मजाक करते हुए कहा 'इधर हमारा चेहरा रानू मंडल जैसा जनरेट हो रहा है, और उधर एआई तिल स्पॉट बना रहा है.'

लड़कों को पहनाया लहंगा

भले ही यह ट्रेंड लड़कियों के लिए हो, लेकिन इस रेस में लड़के कैसे पीछे रह सकते हैं. इसलिए कुणाल नाम के एक यूजर ने ट्रेंड ट्राय किया, जिसमें उन्होंने नॉर्मल शर्ट पैंट पहने फोटो डाली और फिर जो बनकर आया, उसे देख हर किसी की हंसी निकल गई. एआई ने उन्हें साड़ी पहना दी और उनके बाल लंबे कर उन पर फूल लगा दिए. एक फोटो में तो हद दी हो गई, जहां शॉर्ट हेयर विद बियर्ड के साथ उन्हें लहंगा पहना दिया. इस वीडियो पर लोगों ने बेहद मजेदार कमेंट किए. जहां एक यूजर ने लिखा 'भाई ने इस ट्रेंड को ख़त्म करने के लिए खुद को बलिदान कर दिया'. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया ' जैमिनी बी लाइक- मत कर लाला, मत कर.'

पेट्स बने विनर

दरअसल कुछ लोगों ने इस ट्रेंड को अपने पालतू जानवर पर भी ट्राय किया, जो काफी क्यूट साबित हुआ. जहां एक यूजर ने अपने डॉग की सिंपल सी फोटो अपलोड की, जिसे एआई ने साड़ी पहना दी. साथ कानों में गजरा भी लगाया. 

IPS अधिकारी का अलर्ट

 इस ट्रेंड के चलते IPS अधिकारी VC सज्जनार ने सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रेंड्स मज़ेदार हो सकते हैं, लेकिन अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने में सावधानी बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि अगर आप अपनी फोटो गलत वेबसाइट या अनऑथराइज्ड ऐप्स पर अपलोड करते हैं, तो आपकी बैंक अकाउंट और निजी जानकारी चोरी हो सकती है. सज्जनार ने कहा, “इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंड्स के मामले में सावधान रहें! Nano Banana ट्रेंड के चक्कर में फंसकर अगर आप अपनी जानकारी शेयर करते हैं, तो यह धोखाधड़ी का कारण बन सकता है.” उन्होंने सभी से केवल विश्वसनीय और वेरीफाइड ऐप्स और वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी.

Similar News