Begin typing your search...

Banana AI Saree ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, इन 5 स्टेप्स में आप भी क्रिएट कर सकती हैं ट्रेडिंग फोटो

इंटरनेट पर Banana AI Saree ट्रेंड धमाल मचा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं और ट्रेडिंग फोटो बनाकर इसे वायरल कर रहे हैं. इस ट्रेंड में लोग अपनी नॉर्मल सेल्फी को ऐसे बदल रहे हैं जैसे वह किसी पुराने बॉलीवुड मूवी के पोस्टर का हिस्सा हों.

Banana AI Saree ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, इन 5 स्टेप्स में आप भी क्रिएट कर सकती हैं ट्रेडिंग फोटो
X
( Image Source:  Instagram- @sarcastically_weird27 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Sept 2025 5:12 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में हर हफ्ते कोई न कोई नया फैशन और फोटो एडिटिंग ट्रेंड वायरल होता है. हाल ही में 'Nano Banana AI 3D Figurine' ने इंटरनेट पर तहलका मचाया था. लेकिन अब इस सीरीज़ का अगला लेवल है "बनाना एआई साड़ी" ट्रेंड, जिसने इंस्टाग्राम के फीड्स को 90s बॉलीवुड वाइब्स से भर दिया है.

सुनहरे सूरज की रोशनी, हवा में लहराती हुई साड़ी और ड्रमैटिक एक्सप्रेशन. यही है इस वायरल जादू का राज. अगर आप भी इस मजेदार और स्टाइलिश ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो केवल 5 आसान स्टेप्स में आप अपनी खुद की ट्रेडिंग फोटो क्रिएट कर सकती हैं.

क्यों हो रहा है यह इतना पॉपुलर?

90s बॉलीवुड का क्रेज कभी पुराना नहीं होता. उस दौर के गाने, फैशन और फिल्मी पोस्टर्स आज भी नॉस्टैल्जिक फील देते हैं. "Banana AI Saree" ट्रेंड इसी नॉस्टैल्जिया को टेक्नॉलजी के तड़के के साथ जोड़ रहा है. AI की मदद से बने इन इमेजेज में लोगों को वही ग्रेनी टेक्स्चर, वही गोल्डन ऑवर लाइटिंग और वही ड्रामेटिक शैडो मिल रहे हैं जो कभी माधुरी दीक्षित या श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेसेस के गानों में झलकते थे. यही कारण है कि यह ट्रेंड खासकर जेन जेड और मिलेनियल्स दोनों को खूब भा रहा है.

कैसे बने आपकी सेल्फी से फिल्मी पोस्टर

इस ट्रेंड को फॉलो करना उतना मुश्किल नहीं जितना लगता है. सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आपकी फोटो मिनटों में ग्लैमरस लुक ले लेगी.

  • सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट से Gemini या ChatGPT पर लॉग इन करें.
  • Gemini पर "Try Image Editing" ऑप्शन चुनें और Banana Icon पर क्लिक करें.
  • एक क्लियर सोलो फोटो अपलोड करें जिसमें आपका चेहरा साफ दिखाई दे.
  • अब वहां वायरल प्रॉम्प्ट डालें – जैसे "Black Saree Look" या "White Polka Dot Saree Look".
  • कुछ ही सेकंड्स में आपकी 90s बॉलीवुड-स्टाइल साड़ी अवतार फोटो तैयार हो जाएगी.

कौन-कौन से स्टाइल्स ट्रेंड में चल रहे हैं?

  • ब्लैक पार्टी-वेयर साड़ी – गॉर्जियस और ग्लैमरस.
  • व्हाइट पोल्का-डॉट लुक – बिल्कुल श्रीदेवी के स्टाइल वाला क्लासिक वाइब.
  • सॉफ्ट फ्लोरल डिजाइन – नॉस्टैल्जिक और रोमांटिक टच.

टेक्नॉलजी और नॉस्टैल्जिया का नया मैच

"Banana AI Saree" ट्रेंड सिर्फ एक फोटो एडिटिंग स्टाइल नहीं है, बल्कि यह एक तरह का टाइम ट्रैवल है. जो लोग 90s फिल्मों की रोमांटिक और ड्रीम जैसी दुनिया को मिस करते हैं, उनके लिए यह ट्रेंड एक डिजिटल तोहफ़ा है. अब इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते वक्त हर दूसरी तस्वीर आपको याद दिला रही है. टेक्नॉलजी चाहे जितनी आगे बढ़ जाए, 90s का जादू हमेशा दिलों में जिंदा रहेगा.

अगला लेख