Begin typing your search...

इन दिनों हर एक के स्टेटस में छाया Viral Nano Trend क्या है, इस तरह आप भी एक मिनट में तैयार फिगरिन

What Is Nano Banana Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों नैनो बनाना ट्रेंड चल रहा है. यह यूजर्स को केवल एक फोटो और एक छोटा टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट देकर 3D फिगरिन बनाने का ऑप्शन देता है. यह फिगरिन्स दिखने में कलेक्टिबल खिलौनों जैसी होती हैं. हर कोई अपना नया वर्जन बना रहा है.

इन दिनों हर एक के स्टेटस में छाया Viral Nano Trend क्या है,  इस तरह आप भी एक मिनट में तैयार फिगरिन
X
( Image Source:  @himantabiswa , @0x_nun, @aamir_khan_fan2 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 12 Sept 2025 10:13 AM

What Is Nano Banana Trend: सोशल मीडिया पर लोग आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी पोस्ट और मजेदार फोटोज शेयर करते रहते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के आने के बाद को इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉस्ट्सऐप और एक्स प्लेटफॉर्म पर नए-नए ट्रेंड चल रहे हैं. पहले एआई जनरेटेड Ghibli फोटो बनाने का ट्रेंड चल. अब नैनो बनाना ट्रेंड (Nano Banana Trend) चर्चा में है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने Nano Banana इमेज शेयर कर रहे हैं. कुछ ही सेकंड में फोटो वायरल हो जा रही है. नया ट्रेंड यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. नेता से लेकर अभिनेता तक इसको फॉलो कर रहे हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

क्या है 'Nano Banana' ट्रेंड?

यह Google Gemini का नया AI फीचर है, जिसे सोशल मीडिया पर 'Nano Banana' नाम से जाना जा रहा है. यह यूजर्स को केवल एक फोटो और एक छोटा टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट देकर 3D फिगरिन (miniture इमेज) बनाने का ऑप्शन देता है. इस ट्रेंड की खासियत ये है कि सिर्फ एक फोटो और थोड़ा-सा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देने पर आप खुद, कोई सेलिब्रिटी या अपने पालतू जानवर का 3D फिगरिन बना सकते हैं. जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह असली का कोई टॉय हो.

नैनो बनाना ट्रेंड लोकप्रिय इसलिए वायरल हुआ, क्योंकि इस यूज करना बहुत आसान है. आपको 'Nano Banana' इमेज बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. बस अपना फोटो सेलेक्ट करो, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दर्ज करें, और AI आपका 3D मॉडल कुछ ही सेकंडों में तैयार कर देता है. यह फिगरिन्स दिखने में कलेक्टिबल खिलौनों जैसी होती हैं, जिसें बेस, आकर्षक पैकेजिंग डिजाइन और रीयल-लाइफ बैकग्राउंड के मिलता है.

ऐसे बनाए अपनी 'Nano Banana' फोटो

  • 'Nano Banana' ट्रेंड में फोटो जनरेट करने के लिए सबसे पहले Google Gemini या Google AI स्टूडियो ओपन करें.
  • फोन की गैलरी से कोई भी फोटो अपलोड करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  • इस प्रॉम्प्ट को हूबहू कॉपी और पेस्ट करें
  • फोटो में बाल बदलें, कपड़े बदलें, बैकग्राउंड, फेस, पालतू जानवर या मुख्य विषय वैसे के वैसे दिखते हैं.
  • जनरेट पर क्लिक करें और अपनी 3D मूर्ति छवि के प्रकट होने के लिए कुछ सेकंड इंतजार करें.
  • आप चाहें तो अपने प्रॉम्प्ट में बदलाव करें या नई डिजाइन के लिए एक अलग फोटो का इस्तेमाल करें.
India Newsटेक न्यूज़
अगला लेख