कभी मध्य प्रदेश, कभी दिल्ली तो कभी गुजरात... 2019 से अबतक PM मोदी ने कहां-कहां मनाया जन्मदिन?
PM Modi 75th Birthday: देश भर में आज पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की जाएगी, जो 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा जो महात्मा गांधी की जयंती है. देश-विदेश से लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.

PM Modi 75th Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. भाजपा कार्यालय और पीएमओ समेत कई जगहों पर धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. देश-विदेश से लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत विपक्ष के राहुल गांधी अन्य दिग्गजों ने उनके लिए पोस्ट किया है.
बीजेपी पीएम मोदी के बर्थडे को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है. देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं और कल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ के साथ मनाएगी. इस अवसर पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की जाएगी, जो 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा जो महात्मा गांधी की जयंती है. आज हम बताएंगे साल 2014 से 2019 को प्रधानमंत्री का बर्थडे कैसे सिलेब्रेट किया गया.
इस साल का सेलिब्रेशन
प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' और 'आठवां राष्ट्रीय पोषण माह' अभियानों की शुरुआत करेंगे. दिल्ली में 41 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगे, जो नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे. वाराणसी में 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. ऐसे ही अन्य राज्यों में ही कार्यक्रम का आयोजन होगा.
साल 2024 में बर्थडे
साल 2024 में पीएम मोदी का जन्मदिन खास रहा. वह ओडिशा दौरे पर थे और भुवनेश्वर में 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. साथ ही ओडिशा सरकार की सुभद्र योजना का शुभारंभ किया. इससे राज्य की जनता को लाभ पहुंच रहा है.
साल 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को अपने जन्मदिन के अवसर पर देश के शिल्पकारों और कारीगरों को सौगात दी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का एलान किया.
साल 2022
2022 में पीएम मोदी ने 72वें जन्मदिन पर चीता रीइंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के कुना नेशनल पार्क में 8 चीतें छोड़े. उनके साथ फोटोज भी शेयर की.
साल 2021
2021 में देश कोविड की चपेट में था. तब 71वे जन्म दिन पर प्रधानमंत्री ने 2.26 वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड हासिल किया.
साल 2020
कोविड-19 की वजह से जन्मदिन के उत्सव सीमित रहा. भाजपा ने राशन वितरण, रक्तदान शिविर, और समुदाय सहायता कार्यक्रमों का आयोजन किया.
साल 2019
2019 में केवडिया में 'नमामी नर्मदा' महोत्सव की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने महोत्सव में भाग लिया, जो सरदार सरोवर बांध के पूर्ण जलस्तर 138.88 मीटर तक पहुंचने की खुशी में आयोजित किया गया था.