Ahmedabad Plane Crash: लंदन पहुंचने से पहले सारे सपने चकनाचूर! अब गुडबाय की अंतिम सेल्फियां देती रहेंगी दर्द

ब्रिटिश कपल फिओंगल गेनलॉ मीक और उनके पति जेमी मीक स्पिरिचुअल हीलर थे. दोनों भारत में छुट्टियां मनाने आए थे. छुट्टी मनाकर वे लंदन वापस अपने घर जा रहे थे. विमान में बैठकर उन्होंने एक सेल्फी ली और लिखा- "हम भारत से छुट्टियां मनाकर खुशी-खुशी घर वापस जा रहे हैं, लेकिन हादसे की वजह से वो घर नहीं पहुंच पाए.";

राजस्थान के डॉ. जोशी और डॉ. कोमी व्यास के परिवार की लास्ट सेल्फी(Image Source:  Social )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 14 Jun 2025 6:54 PM IST

Air India Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट 171 के दर्दनाक हादसे से जुड़े सुलगते मलबे और सेल्फियां हम सभी के उम्मीद की एक कहानी है, जो गुरुवार को दुख (दिल टूटने वाली कहानी) में बदल गई. इस घटना से संबंधित लास्ट सेल्फी और सोशल मीडिया में तैर रही तस्वीर इस हादसे की दर्द को हमेशा रह रहकर याद दिलाती रहेंगी.

यह एक सेल्फी ऐसा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. दुर्भाग्यपूर्ण इसलिए कि बोइंग विमान ड्रीमलाइनर में राजस्थान का एक युवा परिवार सवार था, जो अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने लंदन जा रहा था.

दरअसल, पेशे से उदयपुर की डॉ. कोमी व्यास ने हाल ही में पैसिफिक अस्पताल में अपने पद से इस्तीफा दिया था. वह अपने पति डॉ. प्रतीक जोशी, जो रेडियोलॉजिस्ट हैं, से मिलने के लिए लंदन जा रही थी, जो कुछ महीने पहले ही यूके चले गए थे. उनके साथ उनके तीन बच्चे थे. पांच साल के जुड़वां लड़के नकुल और प्रद्युत और उनकी आठ साल की बेटी मिराया.

इसका जिक्र करना इसलिए जरूरी है कि उड़ान भरने से कुछ ही क्षण पहले डॉ. जोशी ने एक सेल्फी ली जो अब उस याद को ताजा करती है कि क्या खो गया? तस्वीर में वे और डॉ. व्यास गलियारे के एक तरफ से मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके बच्चे, जो सामने बैठे हैं, कैमरे की ओर देख रहे हैं. जुड़वाँ बच्चे शर्मीली मुस्कान दे रहे हैं और मिराया के चेहरे की तो देखते ही बनती है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार पैसिफिक अस्पताल के प्रवक्ता जहां दोनों डॉक्टर पहले काम कर चुके थे ने कहा, "वे बहुत खुश थे. कोमी ने आखिरकार विदेश में अपने परिवार के साथ एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में हर कोई स्तब्ध हैं."

डॉ. जोशी इस सप्ताह की शुरुआत में अपने परिवार को लंदन ले जाने के लिए बांसवाड़ा लौटे थे. बुधवार को परिवार अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. उनके रिश्तेदारों के अनुसार विदाई देने के लिए परिवार के कई सदस्य उनके साथ एयरपोर्ट गए थे. उनके चचेरे भाई नयन ने कहा, "प्रतीक बहुत उत्साहित था. वह इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था." डॉ. कोमी के भाई प्रबुद्ध ने अपनी दस साल की शादी को याद करते हुए कहा, "वे हर मायने में सच्चे साथी थे."

 दादी का जन्मदिन मनाने के बाद लंदन नहीं लौट पाई दो बेटियां

गुजरात की दो बेटियां जो लंदन में रहती हैं, अपनी दादी का जन्मदिन मनाने अहमदाबाद आई थीं. गुरुवार को वे लंदन लौट रही थीं और विमान हादसे का शिकार हो गईं.

 

ब्रिटिश दंपत्ति: छुट्टी मना खुशी-खुशी से इंडिया से वापस जा रहे हैं

इसी तरह अहमदाबाद विमान हादसे में ब्रिटिश कपल फिओंगल गेनलॉ मीक और उनके पति जेमी मीक की भी मौत हो गई. वह स्पिरिचुअल हीलर थे. भारत में छुट्टियां मनाने आए थे. छुट्टी मनाकर वे लंदन वापस अपने घर जा रहे थे. विमान में बैठकर उन्होंने एक सेल्फी ली और लिखा- "हम भारत से छुट्टियां मनाकर आखिरकार खुशी खुशी घर जा रहे हें. उन्होंने संभवत: उन्होंने सोचा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का अंतिम सफर साबित होने जा रहा है."   

व्यवसायी संजीव मोदी के 2 जवान बेटे चले गए

इसके अलावा अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने हमसे कई और खुशियों को हमेशा के लिए छीन इनमें उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ मोदी और बेटी शगुन मोदी की मौत हो गई. शुभ और शगुन मोदी अपने पिता का व्यापार संभाल रहे थे और लंदन घूमने जा रहे थे. उदयपुर के ही वल्लभनगर के रूंडेड़ा गांव निवासी वरदीचंद मेनारिया और रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया भी कल हादसे का शिकार हुए. दोनों लंदन में कुकिंग का कार्य करते थे और एक साथ लंदन के लिए रवाना हो रहे थे.

राजस्थान के बालोतरा निवासी  खुशबू राजपुरोहित अपने करियर और भविष्य के सपनों को लेकर लंदन जा रही थीं, लेकिन यह उड़ान उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई. खुशबू  हायर स्‍टडी के लिए लंदन जा रही थीं. परिवार ने बड़े अरमानों से खुशबू को लंदन भेजने की तैयारी की थी. परिवार ने सोचा था कि वह लंदन से पढ़कर एक अलग मुकाम हासिल करेगी. खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए एक भावुक फोटो खिंचवाई थी और वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, उन्होंने लिखा था 'आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन.'  

 

विक्रांत मैसी के परिवार के करीबी की मौत

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के परिवार के करीबी रहे क्लाइव कुंदर की भी मौत इस हादसे में हो गई. क्लाइव कुंदर दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे. क्लाइव कुंदर की भी मौत की जानकारी खुद विक्रांत मैसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. अपने इमोशनल पोस्ट में विक्रांत ने लिखा- 'आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है.'

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया। हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो दर्दनाक मंजर को बयां कर रहे हैं.

Full View

Similar News