Boeing Dreamliner: जिसे भविष्य का विमान कहा गया, वही बना मौत की उड़ान, बोइंग ड्रीमलाइनर का खौफनाक सच | Video
कभी "आसमान का चमत्कार" कहे जाने वाले इस आधुनिक विमान को बीते वर्षों में कई बार गंभीर तकनीकी खामियों, बैटरी ब्लास्ट और सॉफ्टवेयर गड़बड़ियों को लेकर वैश्विक स्तर पर चेतावनियां दी गई थीं. कुछ पायलटों और टेक्नीशियनों ने सॉफ्टवेयर लैग और ऑटो पायलट मिसबिहेवियर की शिकायतें दी थीं.

एयर इंडिया के जिस Boeing 787 Dreamliner विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी और फिर दुखद क्रैश का शिकार हो गया, उसका अतीत भी रहस्यों, तकनीकी विवादों और सुरक्षा चेतावनियों से अछूता नहीं रहा है. कभी "आसमान का चमत्कार" कहे जाने वाले इस आधुनिक विमान को बीते वर्षों में कई बार गंभीर तकनीकी खामियों, बैटरी ब्लास्ट और सॉफ्टवेयर गड़बड़ियों को लेकर वैश्विक स्तर पर चेतावनियां दी गई थीं.
आइए इस वीडियो से जरिए समझते हैं विवादों में रहे बोइंग के ड्रीमलाइनर विमान को...
Dreamliner विमानों में लिथियम-आयन बैटरियों के चलते कई बार धुआं उठने और आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं. जापान और अमेरिका में 2013 में दो अलग-अलग फ्लाइट्स में इस वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. FAA (Federal Aviation Administration) ने तब पूरे ड्रीमलाइनर बेड़े को अस्थायी रूप से ग्राउंड कर दिया था. वर्ष 2019 और 2020 के बीच Boeing पर आरोप लगे कि उसने कुछ ड्रीमलाइनर विमानों में फ्यूसलाज (ढांचा) की कमजोरियों को छिपाया.
कई इंजीनियर्स और व्हिसलब्लोअर्स ने दावा किया कि तेज उड़ानों में ढांचा खतरनाक स्तर तक कमजोर हो सकता है. वहीं Dreamliner में इस्तेमाल होने वाले फ्लाइट कंट्रोल और एयर मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर भी कुछ पायलटों और टेक्नीशियनों ने सॉफ्टवेयर लैग और ऑटो पायलट मिसबिहेवियर की शिकायतें दी थीं.
इस ताजा हादसे की जांच अभी शुरू ही हुई है, लेकिन विमान विशेषज्ञों का कहना है कि यदि क्रैश उड़ान के शुरुआती घंटे में हुआ, तो इसका सीधा संबंध एयरक्राफ्ट के पावर सिस्टम, बैटरी पैक, या सॉफ्टवेयर फेलियर से हो सकता है – और ये तीनों Dreamliner के पुराने 'कमज़ोर बिंदु' रह चुके हैं.