Aaj Ki Taaja Khabar; सीरिया के सबसे सुरक्षित इलाके में आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत, कई घायल- पढ़ें 22 जून की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 22 Jun 2025 11:12 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 22 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.


Live Updates
2025-06-22 17:42 GMT

प्रार्थना के दौरान फटा बम, 15 की मौत, राजधानी में दहशत

सीरिया की राजधानी दमिश्क रविवार को एक दर्दनाक हमले से दहल गई, जब शहर के केंद्र में स्थित एक चर्च में प्रार्थना के दौरान आत्मघाती विस्फोट हुआ. इस भीषण धमाके में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

2025-06-22 17:40 GMT

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में मचेगा बवाल! EC घर-घर करेगा सर्जरी

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत चुनाव आयोग मतदाता सूची में संशोधन के दौरान घर-घर जाकर व्यापक सत्यापन की योजना बना रहा है. यह कदम तब उठाया जा रहा है जब विभिन्न नागरिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने को लेकर चिंता जताई है. आयोग के एक सूत्र के अनुसार, आयोग सुनिश्चित करना चाहता है कि केवल पात्र और वास्तविक नागरिकों का ही नाम सूची में शामिल हो. संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 16 में इसके लिए स्पष्ट कानूनी प्रावधान मौजूद हैं.

 


2025-06-22 15:02 GMT

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो की चेतावनी

अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद अब बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान ने अमेरिकी हमलों का बदला लेने की कोशिश की, तो वह उसकी अब तक की सबसे बड़ी और भयावह गलती होगी.

2025-06-22 15:01 GMT

अमेरिका की स्ट्राइक के बाद UN की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई

ईरान पर अमेरिका के मिसाइल हमलों के बाद मध्य पूर्व में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इस गंभीर हालात पर चर्चा के लिए आज एक आपातकालीन बैठक (Emergency Meeting) बुलाई है. अमेरिका ने हाल ही में ईरान के इस्फहान, फोर्डो और नतान्ज़ जैसे परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन ‘Midnight Hammer’ के तहत हवाई हमला किया था, जिसके बाद वैश्विक तनाव चरम पर पहुंच गया है.

2025-06-22 13:28 GMT

अमेरिका के रक्षा मंत्री ने बताया कैसे ईरान में तबाही मचाई?

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि 'कल रात लगभग शाम 5 बजे ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम (EST) पर, और ईरान में स्ट्राइक पैकेज के प्रवेश से ठीक पहले, एक अमेरिकी पनडुब्बी और सेंट्रल कमांड क्षेत्र की ज़िम्मेदारी के तहत, इस्फहान में प्रमुख सतहीय ढांचे को निशाना बनाते हुए दो दर्जन से अधिक टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें दागी गईं.

"जब ऑपरेशन मिडनाइट हैमर का स्ट्राइक पैकेज ईरानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, तब अमेरिका ने कई धोखे वाले रणनीतिक उपाय अपनाए, जिनमें डिकॉय (नकली लक्ष्य) भी शामिल थे. चौथी और पाँचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स हाई स्पीड और हाई एल्टीट्यूड पर उड़ते हुए स्ट्राइक पैकेज के आगे बढ़े और दुश्मन के लड़ाकू विमानों तथा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की संभावित मौजूदगी की सफाई की.

"इस पूरे मिशन को अमेरिकी स्ट्रैटेजिक कमांड, ट्रांसपोर्टेशन कमांड, साइबर कमांड, स्पेस कमांड, स्पेस फोर्स और यूरोपियन कमांड का पूरा समर्थन मिला। जैसे ही स्ट्राइक पैकेज फोर्डो और नतान्ज़ के पास पहुंचा, यूएस प्रोटेक्शन पैकेज ने हाई-स्पीड दमनात्मक हथियारों का इस्तेमाल किया ताकि स्ट्राइक पैकेज को सुरक्षित रास्ता मिल सके. फाइटर जेट्स ने पहले से संभावित ईरानी हवाई रक्षा सिस्टम को दबाने के लिए हमला किया.

2025-06-22 12:06 GMT

रूस बोला- अमेरिका का हमला बेकार

22 जून 2025 को रूस के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया, अमेरिका ने रात के समय ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले करके आखिर हासिल क्या किया? ईरान के न्यूक्लियर फ्यूल साइकिल से जुड़ा महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर या तो पूरी तरह सुरक्षित रहा या फिर उसे मामूली नुकसान ही पहुंचा है.

2025-06-22 11:29 GMT

छत्तीसगढ़ बना तो अटल जी की वजह से, संवर रहा है मोदी जी से: अमित शाह

रायपुर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा, 'यह अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष है. मैं पिछले 11 वर्षों से छत्तीसगढ़ आ रहा हूं और पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि इस राज्य के निर्माण का पूरा श्रेय हमारे नेता अटल जी को जाता है. उन्होंने आगे कहा, छत्तीसगढ़ को सुंदर और विकसित बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. राज्य अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है और इस अवसर को 'अटल निर्माण वर्ष' के रूप में मनाने का फैसला किया गया है. अमित शाह के इस बयान को राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी की रणनीति के संदर्भ में.

2025-06-22 11:26 GMT

अमेरिका को मिलेगा 'पछताने लायक जवाब' ईरान की IRGC की चेतावनी"

तेहरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. सरकारी टेलीविजन पर जारी एक बयान में IRGC ने अमेरिका को चेतावनी दी कि वह 'पछताने लायक जवाब' के लिए तैयार रहे. ईरान ने इन हमलों को अपनी संप्रभुता और सुरक्षा पर हमला बताया है और कहा है कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

2025-06-22 10:55 GMT

ईरान पर अमेरिका के हमले से बढ़ा वैश्विक टकराव का खतरा

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों से क्षेत्रीय संघर्ष के वैश्विक स्तर पर फैलने का खतरा बढ़ गया है. मंत्रालय ने कहा कि अंकारा इन हमलों के बाद संभावित परिणामों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है.

2025-06-22 10:39 GMT

ईरान के विदेश मंत्री ‘गंभीर बातचीत’ के लिए जाएंगे मास्को, पुतिन से करेंगे मुलाकात

ईरान के विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि उनका देश रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी रखता है और वह सोमवार को मास्को जाकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. यह यात्रा अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद उत्पन्न हालात को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि वे रूस के राष्ट्रपति से "गंभीर चर्चा" करेंगे, ताकि इस क्षेत्रीय संकट का समाधान तलाशा जा सके.

Similar News