अमेरिका के रक्षा मंत्री ने बताया कैसे ईरान में... ... Aaj Ki Taaja Khabar; सीरिया के सबसे सुरक्षित इलाके में आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत, कई घायल- पढ़ें 22 जून की बड़ी खबरें
अमेरिका के रक्षा मंत्री ने बताया कैसे ईरान में तबाही मचाई?
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि 'कल रात लगभग शाम 5 बजे ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम (EST) पर, और ईरान में स्ट्राइक पैकेज के प्रवेश से ठीक पहले, एक अमेरिकी पनडुब्बी और सेंट्रल कमांड क्षेत्र की ज़िम्मेदारी के तहत, इस्फहान में प्रमुख सतहीय ढांचे को निशाना बनाते हुए दो दर्जन से अधिक टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें दागी गईं.
"जब ऑपरेशन मिडनाइट हैमर का स्ट्राइक पैकेज ईरानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, तब अमेरिका ने कई धोखे वाले रणनीतिक उपाय अपनाए, जिनमें डिकॉय (नकली लक्ष्य) भी शामिल थे. चौथी और पाँचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स हाई स्पीड और हाई एल्टीट्यूड पर उड़ते हुए स्ट्राइक पैकेज के आगे बढ़े और दुश्मन के लड़ाकू विमानों तथा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की संभावित मौजूदगी की सफाई की.
"इस पूरे मिशन को अमेरिकी स्ट्रैटेजिक कमांड, ट्रांसपोर्टेशन कमांड, साइबर कमांड, स्पेस कमांड, स्पेस फोर्स और यूरोपियन कमांड का पूरा समर्थन मिला। जैसे ही स्ट्राइक पैकेज फोर्डो और नतान्ज़ के पास पहुंचा, यूएस प्रोटेक्शन पैकेज ने हाई-स्पीड दमनात्मक हथियारों का इस्तेमाल किया ताकि स्ट्राइक पैकेज को सुरक्षित रास्ता मिल सके. फाइटर जेट्स ने पहले से संभावित ईरानी हवाई रक्षा सिस्टम को दबाने के लिए हमला किया.