अमेरिका को मिलेगा 'पछताने लायक जवाब' ईरान की IRGC... ... Aaj Ki Taaja Khabar; सीरिया के सबसे सुरक्षित इलाके में आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत, कई घायल- पढ़ें 22 जून की बड़ी खबरें
अमेरिका को मिलेगा 'पछताने लायक जवाब' ईरान की IRGC की चेतावनी"
तेहरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. सरकारी टेलीविजन पर जारी एक बयान में IRGC ने अमेरिका को चेतावनी दी कि वह 'पछताने लायक जवाब' के लिए तैयार रहे. ईरान ने इन हमलों को अपनी संप्रभुता और सुरक्षा पर हमला बताया है और कहा है कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Update: 2025-06-22 11:26 GMT