Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ममता बनर्जी पर दिलीप घोष का हमला, बोले- अगले चुनाव के बाद टीएमसी का होगा अंत
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 6 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ममता बनर्जी पर दिलीप घोष का हमला, बोले - "अगले चुनाव के बाद टीएमसी का होगा अंत"
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता दिलीप घोष ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि "अगले चुनाव के बाद ममता बनर्जी की पार्टी खत्म हो जाएगी. सीपीएम और कांग्रेस की जो हालत हुई है, वही हश्र टीएमसी का भी होगा." घोष ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि सरकारी दफ्तर अस्त-व्यस्त हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जैसे लोगों ने सीपीएम और कांग्रेस को सबक सिखाया, वैसे ही ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को भी जनता सबक सिखाएगी.
पीएम मोदी ने की ट्रंप की प्रशंसा, बोले- भारत-अमेरिका की साझेदारी है सकारात्मक और दूरदर्शी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भावनाओं और रिश्तों पर उनके सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं और उसका पूरा समर्थन करते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध केवल मजबूत ही नहीं बल्कि बेहद सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाले हैं. दोनों देशों के बीच एक Comprehensive and Global Strategic Partnership मौजूद है, जो व्यापार, सुरक्षा, रक्षा, तकनीक और वैश्विक स्थिरता में अहम भूमिका निभा रही है.
फिल्ममेकर से जबरन वसूली, अभिनेत्री निकिता घाटगे गिरफ्तार; अंबोली पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुंबई में एक फिल्म निर्माता से जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि अभिनेत्री निकिता घाटगे और उनके साथियों ने मिलकर निर्माता से 10 लाख रुपये की वसूली की कोशिश की. शिकायत के अनुसार, आरोपी बंदूक की नोक पर पीड़ित को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर रहे थे.
अंबोली पुलिस स्टेशन ने इस घटना में निकिता घाटगे समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन पर धमकी, मारपीट और जबरन वसूली जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पुणे में गैंगवार, गैंगस्टर के बेटे की गोली मारकर हत्या
पुणे के नाना पेठ इलाके में शनिवार को हिंसक गैंगवार की खबर सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात अपराधी गणेश कोमकर के 19 वर्षीय बेटे आयुष कोमकर पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि उस पर तीन गोलियां दागी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह हत्या पिछले साल 1 सितंबर 2024 को पार्षद वनराज अंडेकर की हत्या से जुड़ी हुई है. आरोप है कि अंडेकर गैंग ने बदला लेने के लिए गणेश कोमकर के बेटे को निशाना बनाया. हत्या के बाद नाना पेठ क्षेत्र में तनाव की स्थिति है, जिसे देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार घटा, 206.52 मीटर हुआ दर्ज
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है. ओल्ड रेलवे ब्रिज पर शनिवार सुबह 206.52 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया. खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद अब धीरे-धीरे पानी घटने से प्रशासन को राहत मिली है.
जलस्तर कम होने के बावजूद कई निचले इलाके अब भी जलमग्न हैं. प्रशासन और राहत दल लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी.
यमुना का जलस्तर घटा, लेकिन कई इलाके अब भी जलमग्न
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में कमी के संकेत मिलने लगे हैं. हालांकि निचले इलाकों में पानी अब भी भरा हुआ है और जनजीवन प्रभावित है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि हालात पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है और स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी.
मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में राहत की उम्मीद के बीच लोगों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि नई बारिश जलभराव की समस्या को और गंभीर कर सकती है.
ग्वालियर में बारिश से हालात खराब, बांध से छोड़ा गया पानी; घरों में घुसा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं. नदी-नाले और बांध उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 60 में 50 से ज्यादा घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
अलापुर बांध से छोड़े गए पानी ने ललियापुरा समेत आसपास के इलाकों में लोगों के घरों में तबाही मचा दी है. आधा सैकड़ा से अधिक घर पानी में डूब गए हैं. एक दर्जन से ज्यादा परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को मजबूर हैं. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
गूगल पर यूरोपीय कमीशन का बड़ा जुर्माना, ब्रुसेल्स से आया बड़ा फैसला
गूगल के खिलाफ यूरोपीय कमीशन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3.5 बिलियन डॉलर (करीब 3,08,59,10,87,700 रुपये) का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई गूगल की कथित अपमानजनक ऑनलाइन विज्ञापन प्रथाओं के चलते की गई है.
यूरोपीय कमीशन का हेडक्वार्टर बेल्जियम के ब्रुसेल्स में स्थित है. गूगल पर इतनी बड़ी पेनल्टी लगने से टेक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि गूगल इस एक्शन का क्या जवाब देता है और आगे इसकी कानूनी रणनीति क्या होगी.
भिवंडी की रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रंगाई फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया जा रहा है. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.