'अगर ‘वोट चोरी’ हुई होती तो BJP अधिकारियों पर... ... Aaj ki Taaza Khabar; पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की बातचीत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई बातचीत- पढ़ें 6 अगस्त की बड़ी खबरें

'अगर ‘वोट चोरी’ हुई होती तो BJP अधिकारियों पर क्यों नहीं करती कार्रवाई? - अखिलेश यादव का तीखा वार

कन्नौज, यूपी में भाजपा द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रतियोगी परीक्षा पास कर उच्च पदों पर पहुंचे, फिर लोगों को धोखा देकर विधायक और मंत्री तक बन गए. ऐसे लोग अब समाजवादियों पर आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश ने सवाल उठाया कि यदि वास्तव में वोट चोरी हुई थी तो उस समय के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे अपने ‘जुगाड़’ चुनाव आयोग से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई न करने के लिए कह रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि जब तक उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, भाजपा के आरोपों पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उन्होंने दोहराया कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके.

Update: 2025-09-06 10:57 GMT

Linked news