CM सिद्धारमैया का BJP पर सवाल - बैलेट पेपर से... ... Aaj ki Taaza Khabar; पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की बातचीत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई बातचीत- पढ़ें 6 अगस्त की बड़ी खबरें
CM सिद्धारमैया का BJP पर सवाल - बैलेट पेपर से क्यों डरती है पार्टी?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतपत्र के मुद्दे पर बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि उन्नत देशों ने मतपत्र अपनाया है तो फिर उनसे पीछे लौटने की बात क्यों की जा रही है. उन्होंने कहा, “मतपत्र से डर क्यों? इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. उन्नत देश पहले से मतपत्र का उपयोग कर रहे हैं, क्या वे पत्थर युग में लौट गए?” वहीं तुंगभद्रा जलाशय के गेट बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बारिश के समाप्त होते ही गेट बदल दिए जाएंगे. जलाशय काफी पुराना हो चुका है, इसलिए इसके गेट को बदलना जरूरी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौसम साफ होते ही आवश्यक मरम्मत कर काम पूरा कर लिया जाएगा.
Update: 2025-09-06 10:35 GMT