Aaj ki Taaza Khabar; पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की बातचीत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई बातचीत- पढ़ें 6 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 6 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 6 Sept 2025 9:07 PM
गुजरात में बेस्ट टीचर अवार्ड विजेताओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा, CM भूपेंद्र पटेल ने दी मंजूरी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहम फैसला लिया है. अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टीचर अवार्ड जीतने वाले शिक्षक गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की सभी बस सेवाओं में राज्य के भीतर और बाहर भी मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने दी.
- 6 Sept 2025 8:05 PM
गुजरात पावागढ़: रोपवे हादसे में 6 की मौत, राहत और जांच जारी
गुजरात में पावागढ़ यात्रा मार्ग पर रोपवे हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- 6 Sept 2025 7:53 PM
पंजाब में बाढ़ का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हुई
पंजाब: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के चलते मृतकों की संख्या 46 तक पहुँच गई है. यह जानकारी पंजाब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने साझा की. बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, जबकि प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है.
- 6 Sept 2025 7:22 PM
गुजरात में 733 ‘शी टीम्स’ दे रहीं महिलाओं को गरबा क्लासेस में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
नवरात्रि के दौरान गरबा महोत्सव में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुजरात पुलिस ने बड़ी पहल की है. राज्यभर में बनाई गई 733 ‘शी टीम्स’ अब गरबा क्लासेस में महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही हैं. सीआईडी क्राइम, वूमेन्स सेल के एडीजी अजय कुमार ने बताया कि, 'गुजरात में कुल 733 शी टीम्स काम कर रही हैं। हर टीम के पास एक वाहन है, जिसमें 3 महिला पुलिसकर्मी और 1 पुरुष स्टाफ शामिल है. यह एक कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम है… शी टीम्स सभी नवरात्रि कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगी. इनके काम में महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना, उन्हें काउंसलिंग देना और जागरूक करना शामिल है.
- 6 Sept 2025 6:39 PM
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की बातचीत, यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, "राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की और उसे सकारात्मक रूप से आंका. अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए, जिनमें यूक्रेन संघर्ष को जल्द समाप्त करने के प्रयास भी शामिल हैं. भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी.
- 6 Sept 2025 5:52 PM
गुजरात के पावगढ़ हिल मंदिर में कार्गो रोपवे टूटने से 6 की मौत
गुजरात के पंचमहल जिले में पावगढ़ हिल मंदिर के पास कार्गो रोपवे टूटने की घटना में छह लोग घायल हो गए और सभी की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली अचानक टूट गई. पंचमहल DSP हर्ष दुधाट ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं.
- 6 Sept 2025 5:42 PM
पंजाब बाढ़ राहत: कांग्रेस ने फिरोजपुर भेजे 4 ट्रक राहत सामग्री, नवंबर तक मदद का आश्वासन
अमृतसर, पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए कांग्रेस ने राहत सामग्री भेजी है. पंजाब कांग्रेस कमेटी की ओर से चार ट्रक राहत सामग्री फिरोजपुर के लिए रवाना किए गए हैं. इसमें खाद्य पैकेट और राशन शामिल हैं. अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि कांग्रेस सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचा रही है और स्थानीय लोगों ने भी मदद भेजी है. उनका कहना है कि प्रभावितों की मदद नवंबर तक जारी रहेगी.
- 6 Sept 2025 5:01 PM
हजरतबल में राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान पर सियासी हंगामा: BJP ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, ओमर बोले - ये सिर्फ राजनीति है
जम्मू-कश्मीर के हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. वीडियो में कुछ लोगों द्वारा दरगाह की दीवार पर बने राष्ट्रीय प्रतीक को गंदा करने और अपमानित करने की कोशिश दिखाई दी. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद गुलाम अली खाताना ने इसे देश के सम्मान पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा, “हर नागरिक को तिरंगे और राष्ट्रीय प्रतीक का सम्मान करना चाहिए. उनके प्रति कोई भी असम्मान स्वीकार्य नहीं है. यह जगह प्रार्थना स्थल के अंदर नहीं थी. हजरतबल का जीर्णोद्धार किया गया है और राष्ट्रीय प्रतीक दीवार के बाहर है. जिसने भी इसका अपमान किया है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.”
- 6 Sept 2025 4:27 PM
'अगर ‘वोट चोरी’ हुई होती तो BJP अधिकारियों पर क्यों नहीं करती कार्रवाई? - अखिलेश यादव का तीखा वार
कन्नौज, यूपी में भाजपा द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रतियोगी परीक्षा पास कर उच्च पदों पर पहुंचे, फिर लोगों को धोखा देकर विधायक और मंत्री तक बन गए. ऐसे लोग अब समाजवादियों पर आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश ने सवाल उठाया कि यदि वास्तव में वोट चोरी हुई थी तो उस समय के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे अपने ‘जुगाड़’ चुनाव आयोग से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई न करने के लिए कह रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि जब तक उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, भाजपा के आरोपों पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उन्होंने दोहराया कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके.
- 6 Sept 2025 4:05 PM
CM सिद्धारमैया का BJP पर सवाल - बैलेट पेपर से क्यों डरती है पार्टी?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतपत्र के मुद्दे पर बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि उन्नत देशों ने मतपत्र अपनाया है तो फिर उनसे पीछे लौटने की बात क्यों की जा रही है. उन्होंने कहा, “मतपत्र से डर क्यों? इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. उन्नत देश पहले से मतपत्र का उपयोग कर रहे हैं, क्या वे पत्थर युग में लौट गए?” वहीं तुंगभद्रा जलाशय के गेट बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बारिश के समाप्त होते ही गेट बदल दिए जाएंगे. जलाशय काफी पुराना हो चुका है, इसलिए इसके गेट को बदलना जरूरी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौसम साफ होते ही आवश्यक मरम्मत कर काम पूरा कर लिया जाएगा.





